PATNA : अब जमीन दाखिल खारिज कराने के लिए कर्मचारी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पटना सहित पूरे राज्य में ऑनलाइन दाखिल खारिज की सुविधा शुरू हो गई है। इससे पहले दाखिल खारिज कराने के लिए कई महीने अंचल के कर्मचारी के चक्कर लगाने पड़ते थे। तब जाकर जमीन का दाखिल खारिज हो पाता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ऑनलाइन दाखिल खारिज, ऑनलाइन लगान और निबंधन कार्यालयों को अंचल कार्यालय से संबद्ध कर स्वत: दाखिल खारिज प्रक्रिया आरंभ हो जाने के सिस्टम का उद्घाटन किया।

घर बैठे जमा हो सकेगा लगान

जमीन का लगान जमा करना भी आसान हो गया है। अब आप घर बैठे मोबाइल से भी लगान जमा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल कार्यालयों में होने वाली भीड़ का सर्वे कराया गया था। जिसमें यह बात निकलकर आई कि लोग भू लगान और म्यूटेशन के लिए दौड़ते हैं। कर्मचारी से भेंट नहीं होती है। कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में ही बैठेंगे। ऑनलाइन सिस्टम से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये सुविधाएं हुई शुरू

ऑनलाइन दाखिल खारिज

ऑनलाइन लगान जमा

रजिस्ट्री ऑफिस को अंचल कार्यालय से किया जाएगा संबद्ध

और क्या हैं योजनाएं

साल भर के अंदर खतियान और दाखिल खारिज पंजी का डिजिटाइजेशन।

जल्द आरंभ होगा ऑनलाइन जमीन स्वामित्व प्रमाण पत्र लेने का सिस्टम।

जमीन से संबंधित दस्तावेज का ई रिकार्ड तैयार होगा और तीन जगह रखा जाएगा।

Posted By: Inextlive