-अपराधियों की एक क्लिक पर होगी कुंडली

बरेली- ई-प्रिजन और ई-कोर्ट के तहत काम शुरू हो गया है। इस सिस्टम से अपराधियों की कुंडली एक क्लिक पर ऑनलाइन पुलिस के पास होगी। सभी जिलों को ई-प्रिजन और ई-कोर्ट की सुविधा लेने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भेजा गया है। पुलिसकर्मियों को इंटेरोपेरेवल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के तहत थानों को लॉग-इन आईडी व पासवर्ड भी दी जा चुकी है। थानों की पुलिस इस एसओपी के जरिए देश के किसी भी कोने में बैठे अपराधी का डाटा चेक कर सकेगी।

कैदी के नाम से कर सकेंगे सर्च

-कैदी का नाम, माता, पिता, पत्‍‌नी का नाम सर्च कर सकेंगे

-फोटो, डेट ऑफ बर्थ, हुलिया, मार्क, सेक्स, धर्म, वैवाहिक, मोबाइल, एजुकेशन के हिसाब से सर्च कर सकेंगे

-कैदी का परमानेंट और टेंप्रेरी एड्रेस सर्च कर सकेंगे

-क्राइम, एफआईआर, धारा, कैदी का प्रकार, जमानती या गैर जमानती के आधार पर सर्च कर सकेंगे

-जेल का नाम, जेल में एंट्री की डेट, जेल से छूटकर बाहर निकलने की डेट और प्रदेश की किसी भी जेल में रहा हो, उसकी पूरी डिटेल मिलेगी।

-कोर्ट का नाम और कोर्ट से रिहाई की डेट भी जान सकेंगे

-कैदी के क्राइम रिका‌र्म्ड की डिटेल जान सकेंगे

-कैदी को सजा हो गई है तो उसकी भी डिटेल मिल जाएगी

-कैदी से जेल में कौन मिलने आया, उसका नाम, पता, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी भी मिल जाएगी।

--------------------

ई कोर्ट से मिलेगी यह जानकारी

ई कोर्ट के जरिए पुलिस आपराधिक मामलों के प्रकार, थाने का नाम, एफआईआर, वादी, प्रतिवादी का नाम, धारा और एक्ट के बारे में जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेगी। इसके अलावा वादी और प्रतिवादी के एडवोकेट का नाम, कोर्ट का नाम, जज का नाम, कोर्ट नंबर, हियरिंग डेट व अन्य डिटेल भी आसानी से मिल सकेगी।

Posted By: Inextlive