Gorakhpur : अभी तक गैस एजेंसी ने सिलेंडर डिलीवर नहीं किया. यह सवाल गोरखपुराइट्स पूछ रहे हैं. लेकिन उनके सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. इसका जवाब है हमारे पास. आई नेक्स्ट की इंवेस्टिगेशन में सामने आया है कि गोरखपुराइट्स को मिलने वाली एलपीजी 'होम' पहुंचने से पहले ही 'डिलीवर' हो रही है. कुछ गैस एजेंसी के हॉकर्स आपके हिस्से की एलपीजी की होम डिलीवरी आपको न करके स्वीट शॉप्स और टी शॉप्स पर कर रहे हैं. इसकी उन्हें अच्छी खासी कीमत भी मिल रही है. सब्सिडी में 418 रुपए और नॉन सब्सिडी में 954 .50 रुपए में मिलने वाली एलपीजी उन्हें 1500-1800 रुपए मेें 'बेचीÓ जा रही है. यह सब हो रहा है गैस एजेंसीज के प्रोपराइर्ट्स की शह पर.


1500-1800 में हो रही गैस की डिलीवरी


आखिरकार गोरखपुराइट्स के हिस्से की गैस कहां जा रही हैं। जब इस बात की तहकीकात आई नेक्स्ट ने की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। आपकी एलपीजी का पता लगाने के लिए आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने असुरन रोड स्थित मैत्रीपुरम चौराहे पर कुछ वक्त बिताया। कुछ देर बाद ही दिखा कि मोहद्दीपुर स्थित महेंद्रा गैस एजेंसी के हॉकर्स ने एक चाय की दुकान पर पाए। उसके बाद चाय की दुकान के मालिक और हॉकर के बीच गैस की 'डिलीवरीÓ की बार्गेनिंग शुरू हुई। यह करीब 15 मिनट तक चला और बात बनी 1500 रुपए पर। यह सब कुछ कैद हुआ आई नेक्स्ट रिपोर्टर के कैमरे में। यह सिटी के किसी एक चौराहे का मामला नहीं है। ऐसी डीलिंग सिटी की कई टी शॉप्स और स्वीट्स शॉप्स पर होती है। हर एजेंसी से हॉकर्स तय हैं, जो उन्हें एलपीजी की सप्लाई करते हैं और यह सब होता है एक फोन कॉल पर।क्या कहते हैं एजेंसी प्रोपराइर्ट्स

जब सिटी गैस एजेंसी प्रोपराइटर्स से इस बारे में पूछताछ की गई तो उनका जबाव था कि होली के मौके पर गोरखपुराइट्स को एलपीजी की प्रॉपर डिलीवरी की जा रही है, लेकिन आई नेक्स्ट के कैमरे में कैद में तस्वीरें उनके दावों को तार तार कर रही थी। अपने हॉकर की हरकत पर महेंद्रा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर्स महेंद्र सिंह ने बताया कि अगर उनका हॉकर किसी दुकान या किसी व्यक्ति को एक्स्ट्रा पैसे लेकर एलपीजी देता है उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं इस संदर्भ में पूर्वांचल एलपीजी गैस के प्रेसीडेंट गंगा सागर राय ने बताया कि होली के मौके पर सभी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर्स के बीच मीटिंग हो चुकी है। इमानदारीपूर्वक लोगों को गैस की डिलीवरी कराए जाने की अपील की गई है।इन चौराहों पर सेट हैं टी व स्वीट शॉप्स - असुरन चौराहा- मोहद्दीपुर चौराहा - चारफाटक रोड - पीएसी कैंप रोड - बेतियाहाता चौराहा  - राप्तीनगर चौराहा - चरगांवा - खोराबार - कुड़ाघाट होली के मौके पर अगर कोई एजेंसी प्रोपराइटर इस तरह के कालाबाजारी कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रोपराइटर्स को हिदायत दी जाती है कि शहरवासियों को प्रॉपर गैस की होम डिलीवरी की जाए।पीके त्रिवेदी, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर किसी और को दे दी मेरी गैस

राप्तीनगर के अनुपम उपाध्याय बताते हैं कि उनका गैस कनेक्शन कर्मा गैस के यहां है। उनका कंज्यूमर नंबर 601782 है। उन्होंने बुकिंग मोबाइल से 7 मार्च को कराई थी। उनके मोबाइल पर 16 मार्च को यह मैसेज आया कि उनके गैस की डिलीवरी कर दी गई, जबकि उन्हें गैस मिली ही नहीं। जब इस संदर्भ में उन्होंने गैस एजेंसी के मैनेजर से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाही तो उसने प्रॉब्लम साल्व करने के बजाय उनसे उलझ गया और बहस करने लगा। किसी तरह मामला शांत हुआ तो उसने मैनुवली बुकिंग कर दी। कैंसिल की दी बुकिंग एल्मुनियम फैक्ट्री के शिवम बताते हैं कि उनका गैस कनेक्शन हिमांशु गैस के यहां है। उन्होंने अपने गैस की बुकिंग 2 फरवरी को कराई थी। जिसका बुकिंग नंबर 245643 है और कैश मेमो नंबर 4846 है। लेकिन हैरत की बात यह है कि 19 मार्च को मेरी बुकिंग कैंसिल कर दी गई और मुझे फिर से गैस की बुकिंग के लिए कहा गया। अब ऐसे में फिर से गैस की बुकिंग कराने पर आखिर गैस की डिलीवरी कब की जाएगी। यह कोई एक बार की बात नहीं बल्कि अक्सर यह समस्या बनी रहती है।IOC ने लांच किया helpline number
अगर आपका एलपीजी ली कर रही है और अपने हॉकर से शिकायत कर थक चुके हैं, तो इसके लिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने लीकेज की शिकायत दर्ज करने के लिए कंप्लेंट सेल बनाया है। इस कंप्लेंट सेल में कंज्यूमर्स कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आईओसी ने दो हेल्प लाइन नंबर्स 9453247247 और 9336247247 भी लांच किया है। इन दोनों नंबर्स पर एलपीजी कंज्यूमर्स 24 घंटे में कभी भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

report by : amarendra.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive