अमरीका के बोस्टन में कैंसर का इलाज करा रहे भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की कीमोथेरेपी आखिरी दौर में है और युवराज सिंह इसके तुरंत खत्म होने की कामना कर रहे हैं.

युवराज सिंह ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को सूचना दी है कि उनकी कीमोथेरेपी में सिर्फ चार दिन बचे हैं। युवराज ने लिखा है, "आखिरी दौर की कीमोथेरेपी में सिर्फ चार दिन बचे हैं। अब इसके खत्म होने का मैं इंतजार नहीं कर सकता। हे ईश्वर मुझे जल्द इससे मुक्ति दें." पिछले महीने युवराज सिंह ने ट्विटर के माध्यम से ही जानकारी दी थी कि उनका ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका है।

आरामअमरीका में डॉक्टरों के मुताबिक युवराज के 'मीडियास्टिनल सेमिनोमा' नाम के दुर्लभ किस्म का कैंसर है और इसका इलाज संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये फेफ़ड़े का कैंसर नहीं है।

कीमोथेरेपी के कारण युवराज गंजे हो गए हैं। उनकी कीमोथेरेपी मार्च के आखिर तक होनी है। उसके बाद अप्रैल से वे पूरी तरह से सेहतमंद होने के लिए वे आराम करेंगे।

डॉक्टरों को उम्मीद है कि मई से वे क्रिकेट खेल पाएँगे। युवराज सिंह ने अभी तक 274 एक दिवसीय मैच खेले हैं और 8051 रन बनाए हैं। पिछले साल हुए विश्व कप में वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।

Posted By: Inextlive