RANCHI: दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ कर धनबाद पुलिस ने पीडि़ता को चार लाख रुपए दिए हैं। शेष चार लाख रुपए पुलिस की ओर से नहीं दिए गए हैं। पीडि़ता के भाई के मुताबिक, जब धनबाद पुलिस से बात की तो कहा गया कि बयान देने के बाद राशि दी जाएगी। पीडि़ता ने धनबाद कोर्ट जाकर अपना बयान भी दे दिया है फिर भी उन्हें बकाया राशि नहीं मिली है। गौरतलब हो कि 23 सितंबर की दोपहर पीडि़ता का रेडियम रोड से अपहरण कर लिया गया था। फिर उसे धनबाद के बरवाअड्डा इलाके में ले गया। वहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और पहचाने जाने के डर से उसकी हत्या की कोशिश की गई।

कर्ज लेकर कर रहा था इलाज

पीडि़ता का परिवार कर्ज लेकर इलाज करा रहा था। उसे न तो धनबाद एसएसपी ने अखबारों में यह बयान जारी कर कहा था कि दुष्कर्म पीडि़ता को सरकार की ओर से आठ लाख की राशि प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना इलाज बेहतर ढंग से करवा सके। अब तक ना तो राशि ही प्रदान की गई है और ना ही उसके इलाज के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था ही की गई है।

Posted By: Inextlive