Allahabad:: सीएम साहब भले ही इस गुमान में हों कि उनके द्वारा बांटे जाने वाले लैपटॉप के दीवाने हर सिटी में हैं. स्टूडेंट्स लैपटॉप पाने के लिए परेशान हैं. लेकिन उन्हें इसका अंदाजा भी शायद ही हो कि मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को सीएम के लैपटॉप में कोई इंटरेस्ट नहीं है. ये हम नहीं बल्कि लैपटॉप के लिए स्टूडेंट्स द्वारा की गई आवेदन लिस्ट बता रही है. इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट से लैपटाप के लिए अप्लाई करने वाले टोटल स्टूडेंट्स की संख्या 69400 है और इसमें मेडिकल स्टूडेंट्स की संख्या सिर्फ चार है. इस फिगर से साफ है कि एक तरफ जहां स्टूडेंट्स लैपटॉप को लेकर परेशान व बेताब हैं वहीं मेडिकल स्टूडेंट्स को इसकी कोई परवाह ही नहीं है.

तीन medical college, application चार सिटी में तीन मेडिकल कालेज मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज, राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज और राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक कालेज हैं। तीनों मेडिकल कालेज में हर साल एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या की सैकड़ों में होती है। फिर भी इन सभी मेडिकल कालेजेज से टोटल चार स्टूडेंट्स ने ही लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई किया। संयोग से इन सभी का सलेक्शन भी कर लिया गया है। आवेदन क्यों नहीं किया? के जवाब में मेडिकल स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी जरूरतों के हिसाब से लैपटॉप का कांफि ग्रेशन ठीक नहीं है। दूसरा एक लैपटॉप के लिए कितना वेट करें। इससे बेहतर तो ये होगा कि हम फीस के साथ ही लैपटॉप भी खरीद लें।  

कालेज                                                    आवेदन की संख्या

मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज                           1

राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज                             2

राजकीय लाल बहादुर शास्त्री होम्योपैथिक कालेज           1


Posted By: Inextlive