एक नाम से दो ठेकों के आवंटन पर शासन ने लगाई रोक

आबकारी विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया कदम

Meerut। अब एक ही नाम पर शराब के दो ठेकों का लाइसेंस लेने वालों के ये बुरी खबर है। कारण, अब शासन ने एक ठेकेदार के नाम से दो ठेकों के आवंटन पर रोक लगा दी है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शासन के नए निर्देशानुसार अब एक ठेकेदार को एक ही ठेके का आवंटन किया जाएगा।

खूब चलती थी मनमर्जी

अभी तक ठेकेदार कई ठेकों को अपने नाम से आवंटित कराकर मनमर्जी करते थे।

कई बार प्रिंट रेट से ज्यादा शराब भी बेची जाती थी

वहीं, ठेकेदार ने अपने नाम से ठेका लेकर दूसरे को भी देते थे

ये होगा फायदा

ठेके लेने में माफियाराज खत्म होगा।

राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

अन्य लोगों को भी मिल सकेगा ठेका।

नीलामी प्रक्रिया में ठेकेदार नहीं कर सकेंगे खेल।

आवंटन प्रक्रिया में आएगी पारदर्शिता।

Posted By: Inextlive