RANCHI : दिल के ऑपरेशन के लिए मरीजों को रांची के बाहर जाने की नौबत नहीं आए, इसके लिए रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू किए जाने का प्लान अबतक धरातल पर नहीं उतर सका है। ऐसे में मरीजों को मजबूरन बड़े व प्राइवेट हॉस्पिटल न सिर्फ रुख करना पड़ रहा है, बल्कि जेब भी ढीली करनी पड़ रही है। दरअसल, रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी शुरू करने में सबसे बड़ा रोड़ा मैनपावर की कमी है। इसी वजह से अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर तैयार होने के बाद भी मरीजों का यहां ओपन हार्ट सर्जरी नहीं हो पा रहा है।

सर्जरी के लिए अभी इंतजार

सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक के कार्डियोलॉजी विंग में दिल के मरीजों का इलाज हो रहा है। लेकिन, आजतक एक भी मरीजों की सर्जरी नहीं हो पाई है। जर्मनी के इंजीनियरों ने करोड़ों की लागत से ओपन हाट सर्जरी के लिए आपरेशन थिएटर भी तैयार कर दिया है। इसके बावजूद ओटी में हार्ट की सर्जरी नहीं की जा सकी है। हालांकि डिपार्टमेंट में छोटी-मोटी सर्जरी शुरू कर दी गई है। लेकिन ओपन हार्ट सर्जरी के लिए राजधानी के लोगों को बहाली होने तक इंतजार करना होगा।

बहाली के लिए विभाग से मंजूरी का इंतजार

ओपन हार्ट सर्जरी के लिए एक्सप‌र्ट्स की जरूरत है। इसके लिए लिस्ट बनाकर विभाग को भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद रोस्टर क्लियरेंस विभाग की ओर से नहीं दिया जा रहा है। हर बार फाइल को पुन: विचार के लिए रिम्स भेज दिया जाता है। इसके बाद रिम्स से फाइल फिर विभाग में भेज दी जाती है। ऐसे में विभाग से क्लियरेंस मिलने के बाद तत्काल बहाली प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। अब रिम्स विभाग से रोस्टर क्लियरेंस का इंतजार कर रहा है।

Posted By: Inextlive