- जीआईसी में क्लर्क द्वारा कापियों के मूल्यांकन की शिकायत के बाद जांच में खुला मामला

- जीआईसी प्रिंसिपल ने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से तीन बिन्दुओं पर मांगी डिटेल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राजकीय इंटर कालेज में परीक्षक के रूप में क्लर्क द्वारा कापी जांचने की शिकायत के बाद गुरुवार को जांच शुरू हुई तो आरोपी परीक्षक केन्द्र से नदारत मिले. इसके बाद राजकीय इंटर कालेज के प्रिंसिपल डीके सिंह ने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल से क्लर्क के परीक्षक बनने और उनकी संस्तुति को लेकर तीन बिन्दुओं पर जानकारी मांगते हुए पत्र भेजा है. जीआईसी प्रिंसिपल डीके सिंह ने बताया कि उन्होंने हमीदिया ग‌र्ल्स इंटर कालेज के प्रिंसिपल से संबंधित क्लर्क के परीक्षक बनने की संस्तुति का आधार, विद्यालय में कम्प्यूटर पढ़ाने की जानकारी और वर्तमान में किस पद पर कार्यरत है, इसकी जानकारी मांगी है.

अधिकारियों को भेजी पत्र की कापी

राजकीय इंटर कालेज के प्रिंसिपल डीके सिंह ने हमीदिया ग‌र्ल्स इंटर कालेज के प्रिंसिपल को लिखे पत्र की प्रतिलिपि डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा, जेडी माया निरंजन और सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव को भी भेजी है. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद गुरुवार को जांच की गई तो संबंधित परीक्षक केन्द्र पर नहीं मिले. उन्होंने पत्र भेज दिया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. प्रिंसिपल की ओर से जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Posted By: Vijay Pandey