- 13 और 14 मई को तनुष क्रिकेट एकेडमी में आयोजित होगा ट्रायल

DEHRADUN: ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम का चयन ओपन ट्रायल से किया जाएगा. ट्रायल में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा. 13 और 14 मई को ट्रायल तनुष क्रिकेट एकेडमी में आयोजित किया जाएगा.

17 मई से होगा टूर्नामेंट

ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 17 मई से होने जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए देशभर की टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. गोल्ड कप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अपनी टीम मैदान में उतारती है. टीम चयन में पारदर्शिता बरतने के लिए इस बार ओपन ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जा रहा है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल तनुष क्रिकेट एकेडमी में 13 व 14 मई को आयोजित होंगे. बताया कि ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ही टीम में जगह बना सकेंगे.

Posted By: Ravi Pal