खबर है कि पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्‍टेशन पर आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने आखिरकार 5 आतंकियों को मार गिराया। 17 घंटे की मुठभेड़ के बाद भारत के जांबाजों को ये सफलता हाथ लगी। उनकी इस सफलता पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको बधाई भी दी। यहां बुरी खबर सिर्फ ये है कि इस मुठभेड़ में भारत के 6 जवानों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।

ऐसी है जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर खुफिया एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है कि आतंकियों ने हमला करने से पहले पाकिस्तान में फोन किया था। इसी के साथ ये भी जानकारी दी गई है कि मौके पर चार आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बताया ये भी गया है कि सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के है। हमले में एयरफोर्स के एक कमांडो और डिफेंस सर्विस कोर के 5 गार्ड भी शहीद हो गए।
एयरफोर्स स्टेशन को किया गया सील
फिलहाल एयरफोर्स स्टेशन को सेना और पैरा कमांडो ने सील कर दिया है। ऐसा इसलिए भी किया गया क्योंकि अगर कोई और आतंकी भी छिपने में कामयाब रहा तो वह भाग न सके। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनाथ सिंह ने ट्विट किया है कि उनको अपने देश की सेना पर गर्व है। गौरतलब है कि पठानकोट हमले में वायु सेना रक्षा बल से कुलवंत सिंह, फतेह सिंह और वायु सेना गरूड़ कमांडो गुरसेवक सिंह शहीद हो गए हैं।
प्रधानमंत्री ने दी जवानों को बधाई
मैसूर के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट में चलाए गए सुरक्षा ऑपरेशन की चर्चा की और उसकी सराहना की। मौके पर उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षाबलों में ऐसी कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब देने की ताकत है। उन्होंने कहा कि ऐसे विशेष मौकों पर सबको एक साथ होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें अपने देश के सैनिकों पर गर्व है।
रक्षा मंत्री बोले, अभी जारी है ऑपरेशन
मुठभेड़ को लेकर रक्षामंत्री मनोहर परिर्कर ने कहा है कि हमले के फौरन बाद सभी एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई की है। आगे  उन्होंने ये भी कहा कि अभी कोई ये न समझे कि ऑपरेशन खत्म हो गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि वह हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करते हैं। इस क्रम में पश्चिमी एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल एसबी देव खुद पठानकोट पहुंच चुके हैं। उन्होंने यहां सेना, एनएसजी और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है।
आतंकी की मां ने कहा, मरने से पहले खाना खा लेना
पठानकोट में हुए इस आतंकी हमले के बाद फिलहाल दिल्ली समेत देश के सभी बड़े शहरों में हाई अलर्ट बोल दिया गया है। वहीं मुठभेड़ को लेकर एक और खबर सामने आई है कि इस दौरान करीब 12 लोग जख्मी भी हो गए हैं। आतंकियों के फोन कॉल डिटेल से इस बात की जानकारी मिली है कि आतंकियों ने हमले से पहले पाकिस्तान में फोन करके बात की थी। इनमें से तीन कॉल पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को किए गए थे। वहीं एक आतंकी ने अपनी मां से भी बात की थी। आतंकी की मां ने उससे कहा कि वह फिदायिन मिशन पर है, इसलिए मरने से पहले खाना खा लेना।

inextlive from India News Desk


 

Posted By: Ruchi D Sharma