थाईलैंड की गुफा से अब तक 8 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब बाकी फंसे चार बच्चे और उनके कोच को निकालने के लिए बचाव अभियान फिर शुरू कर दिया है।

टीम को तैयार होने में लगे करीब 20 घंटे
बैंकॉक (आईएएनएस)।
थाईलैंड की गुफा में फंसे चार बच्चों और उनके कोच को निकालने के लिए बचावकर्मियों ने मंगलवार को फिर से बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दो दिनों में गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच में से आठ बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन अब भी कुल पांच लोग गुफा में फंसे हैं। चियांग राय के पूर्व गवर्नर और बचाव मिशन के प्रमुख नारोंगसाक ओसोटानाकोर्न ने सोमवार की रात को कहा कि तीसरे ऑपरेशन के लिए टीम को तैयार होने में करीब 20 घंटे लगेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि मौसम और पानी के स्तर को देखने के बाद समय बदला जा सकता है।
नेवी सील कमांडो की हुई थी मौत
बता दें कि थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बचाने के क्रम में कुछ दिन पहले एक थाई नेवी सील कमांडो की मौत हो गई थी। सील कमांडो की पहचान समर पूणन के रूप में हुई। समर के मौत की वजह गुफा में ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही थी। बचाव मिशन के प्रमुख नारोंगसाक ओसोटानाकोर्न ने सोमवार को कहा था कि इस अभियान को पूरा करने में अभी भी तीन से चार दिन लग सकते हैं लेकिन बचाव टीम के काम को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि अब जल्द ही सभी लोगों को गुफा से निकाल लिया जायेगा।  
ऐसे हुआ हादसा
बता दें कि 23 जून के दिन एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ये पूरी टीम थाम लॉन्ग गुफाओं के भीतर गई थी। उसी दौरान अचानक तूफान आ गया और सभी गुफाएं पानी से भर गईं। 23 जून को ही स्थानीय लोगों को लावारिश हालत में मिली साइकिलों से पता चल गया था कि कुछ लोग गुफा में फंस गए हैं। इसके बाद यहां रेस्क्यू मिशन शुरु हुआ।

ये हैं वो 2 हीरो, जिन्होंने थाईलैंड की गुफा में फंसी पूरी फुटबॉल टीम को खोज निकाला

गुफा में फंसे फुटबॉल खिलाड़ियों को निकालने में लग सकते हैं कई महीने, ये है वजह

Posted By: Mukul Kumar