BHU के डॉक्टर ने खास आपरेशन कर मरीज को दिलायी उसके मर्ज से निजात

VARANASI

एसएस हॉस्पिटल बीएचयू के ईएनटी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने एक बार फिर बेहतरीन सर्जरी कर एक मरीज की जान बचाई है। डिपार्टमेंट के डॉ। सुशील कुमार अग्रवाल ने दूरबीन से एनक्फलोसील, दिमाग का हिस्सा नाक में आना बीमारी का सफल इलाज किया। इस क्षेत्र में पहली बार दूरबीन से इस तरह की नाक की सर्जरी की गई है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि एनक्फलोसील एक ऐसी बीमारी है जिसमें दिमाग का हिस्सा नाक के नीचे आकर नाक और कान को नुकसान पहुंचाता है। यह बीमारी जन्म से होती है। बताया कि जौनपुर के विशाल क्0 वर्ष ने नाक से गंदा पानी आने की शिकायत की थी। जिसके सीटी स्कैन में यह साबित हुआ कि उसके नाक से बड़ा सा मांस का टुकड़ा लटक रहा है। दूरबीन से उस मांस के टुकड़े को निकाला गया। मरीज अब बिल्कुल ठीक है और उसे आपरेशन के बाद घर भेज दिया गया है। डॉ। सुशील कुमार अग्रवाल ने दूरबीन द्वारा साइनस की सर्जरी और स्कल बेस सर्जरी की ट्रेनिंग पीजीआई चंडीगढ़ और एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ से ली है।

Posted By: Inextlive