ओप्‍पो ने अपना नया बजट स्‍मार्टफोन ओप्‍पो जॉय लांच किया है. कंपनी इस फोन को लगभग 8900 रुपये में इंडो‍नेशिया में लांच किया है. यह एक ड्यूल सिम स्‍मार्टफोन है जो जीएसएम सिम को सर्पोट करता है. इस फोन में एंड्रॉयड 4.2.2 वर्जन है. फोन में 4 इंच की वीजीए स्‍क्रीन है. आइए जानें इस फोन के डिटेल्‍ड फीचर्स...


मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी इस फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और ड्यूल सिम की फेसिलिटी है. फोन में दोनों सिम जीएसएम टेक्नोलॉजी के चलेंगे. इस फोन को यूएसबी से भी चार्ज किया जा सकता है. इस फोन में बैक कैमरा 3 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है. फोन चलेगा सुपरफास्टइस फोन में 1.3Ghz क्लॉक स्पीड वाला ड्यूलकोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. इस कॉनफिग्रेशन के साथ फोन अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड देता है. फोन में 4 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज है. फोन की मेमोरी 32 जीबी तक इनक्रीज की जा सकती है. स्क्रीन है वीजीए और बैटरी नॉन रिमूवेवल इस फोन में 4 इंच की वीजीए स्क्रीन है. फोन में मूवीज और यूट्यूब वीडियोज का मजा लिया जा सकता है. फोन में 1700mAh की बैटरी है. यह बैटरी नॉन रिमूवेवल बैटरी है. फोन दो रंगों व्हाइट और ब्लेक में अवेलेबल है.

Posted By: Prabha Punj Mishra