ओप्‍पो ने एक नया स्‍मार्टफोन आप्‍पो आर 1 लांच कर दिया है. इस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का रियर और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा होगा. कंपनी इस फोन को 26990 रुपये में अवेलेबल कराएगी. आइए देखें कैसा दिखता है यह फोन...


फोन में होगी फास्ट प्रोसेसिंग इस फोन में 1.3Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू और 1 जीबी रैम है. इस हार्डवेयर सर्पोट के साथ यह फोन अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड दे सकता है. इस फोन में आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. मेमोरी नही होगी इनक्रीजकंपनी ने इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी है. हालांकि इस फोन में मेमोरी कार्ड की हेल्प से मेमोरी इनक्रीज करना पॉसिबल नही होगा. बैटरी देगी लम्बा टॉकटाइम इस फोन में 2410mAh की बैटरी लगी है. कंपनी के इस फोन के टॉकटाइम के बारे में कोई जानकारी अवेलेबल नही कराई है. फोन है अल्ट्रा थिन इस फोन की सबसे बड़ी स्पेशियलिटी इसकी थिननेस है. यह फोन सिर्फ 7.1 mm थिक है. कैमरा है जोरदार
कंपनी ने इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा लगाया है. फोन के फ्रंट कैमरे से एचडी क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक की जा सकती हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra