चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स ऑप्पो ने अपने स्मार्टफोन एन1 के साथ इंडियन मार्केट में डेब्यु कर लिया है. फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन और सोनम कपूर को कंपनी का ब्रैंड ऐम्बैजेडर चुना गया है.


ओप्पो एन1 में मिल रहा है रोटेटिंग कैमरा. रिपोर्ट्स के अकार्डिंग इस फोन का रोटेटिंग कैमरा 206 डिग्री तक रोटेट हो जाता है और किसी भी एंगल पर लॉक किया जा सकता है.इसके अलावा ये पहला स्मार्टफोन है जिसकी ऑफियली साइनोजेन से पार्टनरशिप की गई है, जिससे यूजर अपनी च्वाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को चूज कर सकता है. यूजर्स के पास एंड्रोइड 4.2.2जेली बीन के साथ ओप्पो के कलर यूजर इंटर्फेस या फिर लेटेस्ट साइनोजेन मॉड का ऑप्शन है. इस फोन में मिल रहा है 5.9इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 1.7गीगाहर्टज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 600प्रोसेसर के साथ 2जीबी  रैम. इस फोन में 13मेगापिक्सल कैमरा और 3610एमएएच बैटरी है. ये फोन 16जीबी और 32जीबी दो वेरियंट्स में अवेलेबल है.

Posted By: Surabhi Yadav