चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एन1 के साथ इंडियन मार्केट में डेब्यु कर लिया है. एन1 16जीबी का प्राइस है Rs. 39999. कंपनी ने पहला फोन इंडिया की 12 शहरों में अनाउंस किया है. इंडिया के 12 शहरों में से कुछ हैं बैगलोर चेन्नई दिल्ली कोलकाता और मुंबई.


कंपनी ने ओप्पो एन1 को पिछले साल सितम्बर में अनवेल किया था.  ओप्पो एन1 में मिल रहा है रोटेटिंग कैमरा. इस फोन का रोटेटिंग कैमरा 206 डिग्री तक रोटेट हो जाता है और किसी भी एंगल पर लॉक किया जा सकता है.ओप्पो ने अपने इंडियन ट्विटर हेंडल पर कंफर्म किया कि इंडिया में साइनोजेन मॉड ऑप्रेटिंग सिस्टम के साथ एन1 लिमिटेड एडिशन में ही मिलेगा. ये ओपन ऑप्रेटिंग सिस्टम है जिसे साइनोजेन इंकॉर्पोरेशन ने डेवलप किया है और एंड्रोइड 4.3 पर बेस्ड है.   इसके अलावा ये पहला स्मार्टफोन है जिसकी ऑफिशियली साइनोजेन से पार्टनरशिप की गई है, जिससे यूजर अपनी च्वाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को चूज कर सकता है. यूजर्स के पास एंड्रोइड 4.2.2जेली बीन के साथ ओप्पो के कलर यूजर इंटर्फेस या फिर लेटेस्ट साइनोजेन मॉड का ऑप्शन है.
इस फोन में मिल रहा है 5.9इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 1.7गीगाहर्टज क्वैलकॉम स्नैपड्रैगन 600प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम. इस फोन में 13मेगापिक्सल कैमरा और 3610एमएएच बैटरी है. ये फोन 16जीबी और 32जीबी दो वेरियंट्स में अवेलेबल है.कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं यूएसबी ओटीजी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, एनएफसी और 3जी केऑप्शंस. ये फोन व्हाइट कलर में अवेलेबल है.

Posted By: Surabhi Yadav