PATNA: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को भारत बंद को एलान किया है। ऑटो चालकों के साथ अन्य ट्रांसपोर्टरों ने भी इसका समर्थन किया है। इस वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बंदी को लेकर प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने को कहा है। हालांकि, बंद के दौरान उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन तैयार है। एक तरफ जहां पटना में भारी पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है वहीं पुलिस हेडक्वार्टर ने निर्देश जारी कर सुरक्षा का अलर्ट किया है। कानून व्यवस्था से खेलने और सरकारी कार्रवाई में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।

94 प्वाइंट पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में 94 प्वाइंट बनाए गए हैं और हर प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। हर प्वाइंट पर फोर्स की पूरी व्यवस्था की गई है। मोबाइल टीम को भी लगाया गया है जो निगरानी करेगी। बंद के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive