इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वीरांगना ऊदा देवी की 161वीं शहादत के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी आयोजित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बुधवार को प्रसाद पुरुषार्थ ट्रस्ट, एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा भाष्कर सर्वोदय संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस सभागार में वीरांगना ऊदा देवी की 161वीं शहादत के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री रामलाल राही ने कहा कि समाज के वंचित समुदाय के राष्ट्र निर्माण और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को इतिहास के पन्नों से हटा दिया गया।

संपूर्ण जाति ने अंग्रेजों से लिया लोहा

मुख्य वक्ता डॉ। शीतला प्रसाद, पूर्व महानिदेशक भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार ने कई दुर्लभ दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर साबित किया कि ऊदा देवी पासी समेत संपूर्ण पासी जाति ने राष्ट्रीय आन्दोलन में अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लिया। अध्यक्षता करते हुए डॉ। आलोक प्रसाद ने कहा ऊदा देवी की शहादत को याद करने से वंचित समुदाय के लोगों को आत्मसम्मान और आत्मविश्वास मिलता है। कार्यक्रम में डॉ। शीतला प्रसाद की पुस्तक विरासत से इतिहास की रचना का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में पूनम वर्मा, अशोक पासी, कृष्ण कुमार भारती, लालता प्रसाद, मंजू सिंह और अतुल सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए वीरांगना ऊदा देवी सम्मान 2018 प्रदान किया गया। मुख्य आकर्षण रेनू जायसवाल की वीरांगना ऊदा देवी की स्पीड पेंटिंग थी।

Posted By: Inextlive