prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देव नारायन ट्रस्ट व श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गापूजा पार्क में वार्षिकोत्सव व नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी की उप कुलसचिव दीप्ति मिश्रा रहीं। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली नारियों को सम्मानित किया गया। इसमें उप कुलसचिव के अलावा प्रीता बाजपेयी, सरिता त्रिपाठी, राजश्री सिन्हा, नूपुर कपूर व आकांक्षा वर्मा थी। संचालन अधिवक्ता प्रदीप तिवारी ने किया। स्कूल के संस्थापक अनिल दुबे व प्रबंधक आदित्य दुबे ने आभार व्यक्त किया।

वेलकम सांग से किया स्वागत

सेंट मेरीज नर्सरी स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। उद्घाटन बिशप ऑफ प्रयागराज डाइसी रैफी मैन्जली ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें छात्राओं के स्वागत गीत 'वी वेलकम यू टूडे' पर दर्शक भाव विभोर हुए। अपने संबोधन में बिशप रैफी मैन्जली ने कहा कि छात्राओं की शिक्षा में सेंट मेरीज स्कूल का सर्वोच्च स्थान है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राल्फी डिसूजा, सेंट मेरीज कान्वेंट इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योति, सेंटमेरीज नर्सरी स्कूल की हेड मिस्ट्रेस सिस्टर मनीशा के अलावा सिस्टर रोशनी, सिस्टर फ्लोरेंस आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

प्रार्थना दिवस सप्ताह आयोजित

वाईएमसीए सेन्टेनरी स्कूल एंड कॉलेज में विश्व प्रार्थना दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा सशक्तिकरण विषय पर था। इसमें प्रिंसिपल रीमा मसीह ने छात्रों को पृथ्वी पर उनके बहुमूल्य अस्तित्व के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने पवित्र पुस्तक बाइबिल में दिए गए वृत्तांतों के आधार पर लघु नाटक प्रस्तुत किया। समापन कार्यक्रम में विशेष अतिथि क्रॉस रोड मिनिस्ट्री के संचालक सैम ऐबी थे।

Posted By: Inextlive