एसएस खन्ना कॉलेज में वार्षिकोत्सव उदिता का आयोजन

ALLAHABAD: एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव उदिता रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो। पिनाकी मजूमदार (निदेशक, हरीशचन्द्र अनुसंधान संस्थान) द्वारा किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ। शिप्रा सान्याल के निर्देशन में छात्राओं ने वंदन नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजनीति और पुलिस प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाला नाटक 'इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर' का छात्राओं ने मंचन किया। कार्यक्रम के अगले सोपान में मशहूर गजल गायक नुसरत फतेह अली खां के सुरो से सजी गजल 'मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर' को कव्वाली रूप में छात्राओं ने प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि ने विविध संकायों में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्राओं को मेडल प्रदान किया।

इन्हें मिला मेडल

- विज्ञान संकाय की छात्रा अर्शी फात्मा को (बीएससी तृतीय वर्ष, जीव विज्ञान) डॉ। मधु टण्डन गोल्ड मेडल

- वाणिज्य संकाय की छात्रा अपराजिता पाण्डेय को (बीकॉम तृतीय वर्ष) गायत्री राज नारायण धवन गोल्ड मेडल

- कला संकाय की छात्रा शकीना फात्मा को (बीए तृतीय वर्ष) मनोहर दास खन्ना गोल्ड मेडल

- बीएड संकाय की छात्रा सौम्या जायसवाल को अशोक मोहिले गोल्ड मेडल

- विज्ञान प्रौद्योगिकी की छात्रा कुल्सुम जाफरी (बायोटेक) को राम भूषण मेहरोत्रा गोल्ड मेडल

- महाविद्यालय का प्रतिष्ठित सर्वोच्च पदक प्रो। डीडी खन्ना पे्रसिडेन्ट गोल्ड मेडल बीएड संकाय की छात्रा नीलू मिश्रा को दिया गया

- दीप शिखा शुक्ला को उत्कृष्ट एनसीसी कैडेट हेतु पुरस्कृत किया गया

Posted By: Inextlive