Lucknow: आने वाले दिनों में अगर आपने पीएएफ फॉर्म पैकेज ऑथराइजेशन फॉर्म समय पर नहीं भरा तो आपके घर पर लगा केबिल कनेक्शन कट जाएगा. इसी फॉर्म के आधार पर ही डीटीएच की तरह सेट टॉप बॉक्स कस्टमर्स के लिए प्रोग्राम पैकेज आधारित शुल्क का निर्धारण किया गया है. पैफ भरवाने का काम शुरू कर दिया गया है. मल्टी सिस्टम ऑपरेटर लोकल लेवल पर केबल ऑपरेटरर्स के साथ मिलकर शहर के सभी एसटीबी उपभोक्ताओं से 29 दिसंबर तक पीएएफ फॉर्म भरवाने का काम निपटाएंगे.

PAF नहीं भरने पर होगा एक्शन

डेन इंज्वॉय के सीईओ ओमेश्वर सिंह ने बताया कि पैकेज फॉर्म भरवाने का काम शुरू किया जा चुका है। इन्हें केबिल ऑपरेटर्स को दे दिया गया है। कस्टमर्स अपनी प्रिफरेंस के आधार पर पैकेज चुन रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर एसटीबी प्रसारण से जुड़े केबल ऑपरेटर्स को भी निर्देशित किया गया है कि वे सभी उपभोक्ताओं के कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म 29 दिसम्बर तक भरवाना सुनिश्चित कर लें। वैसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद आगे तय किया जाएगा कि क्या कदम उठाना है। इस तिथि के बाद पीएएफ फॉर्म न भरने वाले उपभोक्ताओं का एसटीबी प्रसारण एमएसओ स्तर से बिना नोटिस बंद किए जाने की कार्रवाई शुरू होगी।

चुन सकेंगे पसंदीदा चैनल

नई व्यवस्था के तहत पीएएफ फॉर्म के माध्यम से उपभोक्ताओं को वरीयता के आधार पर पसंदीदा चैनलों को चुनने का मौका दिया गया है। इसके बाद सर्वाधिक पसंदीदा और देखे जाने वाले पेड व फ्री चैनलों के आधार पर मासिक टैरिफ का निर्धारण कर उपभोक्ताओं से शुल्क लिया जा रहा है। इसके तहत सेटटॉप बॉक्स लगवाने वाले हर उपभोक्ता से अभियान चला कर पीएएफ फॉर्म भरवाया जाएगा।

केबिल नेटवर्क का टैरिफ

1. बेसिक पैकेज- 137.50 रुपए- 100 फ्री टू एयर चैनल (100 रुपए पैकेज रेट, 25 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स, 12.31 रुपए सर्विस टैक्स)

2. डेन इंट्रो- 199 रुपए- 62 पे चैनल और 80 चैनल फ्री टू एयर (145 रुपए बिलिंग, 17.92 रुपए, 36.25 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स)

3. फैमिली पैकेज- 260 रुपए- 104 पे चैनल और 60 फ्री टू एयर (189 रुपए बिलिंग, 47.25 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स, 23.26 रुपए सर्विस टैक्स)

4. प्लेटिनम- 299 रुपए- 106 पे चैनल और 92 फ्री टू एयर (218 रुपए बिलिंग, 26.94 रुपए सर्विस टैक्स, 54.50 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स)

क्या कहते हैं अधिकारी

यदि कस्टमर के घर पर दो या तीन टीवी हैं तो उन्हें हर टीवी पर 160 रुपए पे करने होंगे। चाहे उन्होंने कोई भी पैकेज लिया हो।

- ओमेश्वर सिंह

सीईओ डेन इंज्वॉय

Posted By: Inextlive