Allahabad: एक साथ तीन एग्जाम. तीनों में शामिल होंगे सेम कैंडीडेट्स. एक का सेंटर यूपी दूसरे का एमपी और तीसरे का बिहार में. सर अब आप बताइए हम कैसे तीनों एग्जाम में एपीयर कैसे होंगे? ये सवाल एक कैंडीडेट बृजमोहन ने लोक सेवा आयोग के सेक्रेटरी से किया. उन्होंने जवाब नहीं दिया लेकिन अध्यक्ष के सामने मामला रखने का आश्वासन दिया है. दरअसल ट्यूज्डे को लोक सेवा आयोग के गेट पर सैकड़ों की तादाद में पीसीएस जे के कैंडीडेट्स ने प्रोटेस्ट किया. वह यूपी पीसीएस जे की 28 जुलाई को फिक्स की गई एग्जाम की डेट को चेंज करने की डिमांड कर रहे थे. इसका कारण है कि 27 व 28 जुलाई को ही एमपी व बिहार में भी पीसीएस जे का एग्जाम है.

तीन exam हो गए एक साथप्रोटेस्ट कर रहे कैंडीडेट्स ने बताया कि यूपी पीसीएस जे के एग्जाम की डेट 28 जुलाई फिक्स की गई है। वहीं 28 जुलाई को ही मध्य प्रदेश में हायर ज्यूडिशयरी सर्विस का एग्जाम और 27 जुलाई को बिहार में बिहार पीसीएस जे का एग्जाम है। तीनों एग्जाम के सेंटर भी अलग-अलग स्टेट यानी बिहार, यूपी व एमपी में है। तीनों एग्जाम ज्यूडिशयरी सर्विस से है, ऐसे में इन एग्जाम में अर्हता भी सेम होती है, जिस कारण से इन एग्जाम के एप्लीकेंट्स भी सेम होते है। तीनों ही स्टेट में प्री एग्जाम है। कैंडीडेट्स का कहना है कि जिस तरह से डेट तय की गई है इसमें एग्जाम सेंटर तक पहुंचना संभव ही नहीं है। ऐसे में यूपी पीसीएस जे के एग्जाम की डेट चेंज करने की डिमांड कर रखे है. 

हाथ से चला जाएगा यह मौका भी 

कैंडीडेट्स का कहना है कि ज्यूडिशियरी में वैकेंसी रेगुलर नहीं निकलती है। दो से तीन साल में वैकेंसी निकाली जा रही है, ऐसे में अगर ये चांस मिस हो गया तो फिर लंबा वेट करना पड़ जाएगा। बृजमोहन कहते हैं कि बिहार में जो पीसीएस जे का एग्जाम हो रहा है उसके फार्म मार्च-2012 में जमा करवाए गए थे। सैकड़ों की तादाद में प्रोटेस्ट कर रहे कैंडीडेट्स का कहना था कि आयोग नाइंसाफी कर रहा है। हमारी प्रॉब्लम जेनयुइन है। अगर नहीं सुना तो बड़े स्तर पर प्रोटेस्ट किया जाएगा. 

भुगत रहे हैं candidates को 

एक कैडीडेट्स अरविंद ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा जो एग्जाम का एनुअल कैलेंडर जारी किया गया था, उसमें पीसीएस जे के एग्जाम की डेट 12 मई फिक्स की गई थी। लेकिन, बाद में एडवरटाइजमेंट जारी करने में हुई लेटलतीफी के बाद पीसीएस जे एग्जाम की डेट 28 जुलाई कर दी गई है। जबकि बिहार व एमपी ने 27 व 28 जुलाई को आयोजित किए गए एग्जाम की डेट कई महीने पहले एनाउंस कर दी गई थी. 

Candidates की problems

-तीनों एग्जाम 27 और 28 जुलाई को होने हैं।

-एक का सेंटर बिहार, दूसरे का एमपी और तीसरे का यूपी में है

-डेट चेंज नहीं हुई तो दो एग्जाम छूट जाएंगे 

-यूपी पीसीएस जे के एग्जाम सेंटर- इलाहाबाद, बनारस, लखनऊ, मेरठ व आगरा में ही हैं 

-एमपी हायर ज्यूडिशियरी सर्विस के एग्जाम सेंटर-ग्वालियर, जबलपुर व इंदौर में हैं


Posted By: Inextlive