-खाद्य विक्रेता 267 की जगह बोरी पर वसूल रहे 300 रुपए

-विकास भवन में किसान दिवस में किसानों ने की शिकायतें

बरेली-यूरिया को लेकर आज भी किसान से अवैध वसूली की जा रही है। 267.7 रुपए की खाद की बोरी के बदले दुकानदार 300 रुपए वसूल रहे हैं। किसानों ने वेडनसडे को विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में डीएम के सामने सच्चाई लाकर रख दी। कई किसानों ने इसकी शिकायत की तो डीएम ने अधिक वसूली करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस कैंसिल करने के आदेश दिए हैं।

ट्यूबवेल के लिए नहीं बिछाई लाइन

विकास भवन में किसानों ने बताया कि ब्लॉक भुता के धूम सिंह, पकडरिया गोदाम नूतन, अहरोला चौराहा, गंगापुर दुर्गा खाद्य भंडार व अन्य दुकानों पर यूरिया की 45 किलो की बोरी 300 रुपए में बेची जा रही है। एक किसान एमपी सिंह ने बताया कि किसान हरिओम सिंह ने 19 सितम्बर 2018 को ट्यूबवेल की लाईन लगवाने के लिए एक लाख पांच हजार रुपये जमा किये थे लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कोई काम नहीं किया है। किसानों ने बताया कि बिदारी बहेड़ी में 12 नंबर का ट्यूबवेल खराब है। कई बार शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया है। डीएम ने किसानों को न्याय पंचायत स्तर पर पशु आश्रय गृह खोले जाने जानकारी देते हुए इसको लेकर सहयोग की भी अपील की। इस मौके पर सीडीओ सत्येंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive