सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का जलवा अब भी बरकरार है। यह फिल्म अभी तक कुल 400 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं अगर भारतीय बॉक्स ऑफिस की कुल कमाई के बारे में बात की जाये तो अभी तक इसने 272 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।


दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने सोशल मीडिया के जरिये सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की कमाई का एक आकड़ा जारी करते हुए बताया है कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी भारतीय समेत दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इसी तरह फिल्म मंगलवार की कमाई के बाद अभी तक दुनिया भर में 400 करोड़ और भारत भर में 272 करोड़ रुपये कमा चुकी है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ विदेशों में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।दूसरे हफ्ते की कमाई


बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 11.56 करोड़, शनिवार को 14.92 करोड़, रविवार को 22.23 करोड़, सोमवार को 18.04 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर यह फिल्म भारत में 272 करोड़ रुपये कमा चुकी है। बता दें कि अगर यह फिल्म दूसरे हफ्ते के अंत तक कुल 300 करोड़ रुपये की कमाई करती है, तो ये सलमान के करियर की तीसरी ऐसी फिल्म होगी, जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। फिल्म नर्सों के कहानी पर आधारित

यह फिल्म बाहरी मुल्क में आतंकवादियों के चंगुल में फंसी 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को एक भारतीय जासूस द्वारा बचाने की काहनी पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान को एक अलग ही अंदाज में देखा गया है।

Posted By: Mukul Kumar