इलाहाबाद में होने वाले कुंभ में पीएसी के जवानों की तैनाती से पहले उन्हें विशेष तरीके की ट्रेनिंग दी जाएगी।

* श्रद्धालुओं का मददगार बनने की दी जाएगी सीख
* भगदड़ की स्थिति से बचाव के बताए जाएंगे उपाय
* पीएसी के कमांडेंट मुख्यालय पर आज करेंगे मंथन
अच्छे बर्ताव की ट्रेनिंग दी जाएगी

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : इलाहाबाद में होने वाले कुंभ में पीएसी के जवानों की तैनाती से पहले उन्हें श्रद्धालुओं से अच्छे बर्ताव की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह उनके मददगार बन सकें। पीएसी के जवानों को महज सुरक्षा का पाठ ही नहीं पढ़ाया जाएगा बल्कि सामाजिक शिष्टाचार को भी इसमें शामिल किया जाएगा। देश-विदेश से कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को यूपी पुलिस की पीएसी अपने इस नये अंदाज से परिचय कराएगी। इसके लिए सोमवार को पीएसी मुख्यालय में प्रदेश भर के कमांडेंट जुटने जा रहे हैं। इसमें कुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी की जानी है। फिलहाल तय हुआ है कि उन्हें यह ट्रेनिंग स्थानीय यूनिवर्सिटी या कॉलेज के टीचर्स के जरिए दी जाए।
प्रोटेक्शन फोर्स के मामलों पर भी चर्चा
इतना ही नहीं, पीएसी के जवानों को भगदड़ की स्थिति से निपटने के लिए खास ट्रेनिंग देने की योजना है ताकि ऐसी किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। कमांडेंट्स की बैठक में सूबे में बाढ़ राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा भी प्रमुखता से होनी है क्योंकि इसका वक्त आ चुका है। इसके लिए पीएसी पहले ही अपने कील-कांटे दुरुस्त कर लेना चाहती है। वहीं बारिश से होने वाले वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम को भी एजेंडे में शामिल किया गया है। इस पर पीएसी पिछले एक दशक से बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रही है जिसकी वजह से जवानों के बीमार होने के मामलों में अप्रत्याशित रूप से कमी दर्ज की गयी है। इसके अलावा टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के मामलों पर भी चर्चा होनी है।

हरदीप सिंह पुरी बोले, अब बस! बिल्डरों को और मोहलत नहीं देगी सरकार

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान, राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

 

Posted By: Shweta Mishra