लिएंडर पेस और महेश भूपति की तीसरी सीड इंडियन जोड़ी ने पहले राउंड में बाई मिलने के बाद एटीपी मास्टर्स टेनिस इवेंट रोजर कप के दूसरे राउंड में जगह बनाई.


वहीं इंडिया के रोहन बोपन्ना और पाक के ऐसाम उल हक कुरैशी की पांचवीं सीड जोड़ी भी दूसरे राउंड में पहुंच गई. सभी टॉप आठ सीड जोडिय़ों को पहले राउंड में बाई दी गई है. बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी अगर दूसरे राउंड में जीत दर्ज करती है तो क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला टॉप सीड अमेरिकन जोड़ी माइक और बॉब ब्रायन से हो सकता है.  सानिया फिर चूकीं


सानिया मिर्जा का वुमेन सिंगल्स में खराब परफॉर्मेंस अब भी जारी है और यह इंडियन टेनिस स्टार क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में जर्मनी की कैथरीन वोएरले के हाथों शिकस्त के साथ डब्ल्यूटीए रोजर्स कप के मु़ख्य ड्रॉ में जगह बनाने से चूक गई. इंडिया की इस 11वीं सीड प्लेयर को पहला सेट जीतने के बावजूद दूसरे और अंतिम क्वालीफाइंग राउंड में दो घंटे और 40 मिनट में 7-6, 5-7, 3-6 से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले सानिया को सिटी ओपेन और मर्करी ओपेन के पहले राउंड में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा.एक स्थान का हुआ नुकसान

सिंगल्स में लगातार खराब परफॉर्मेंस का खामियाजा सानिया को नई डब्ल्यूटीए रैंकिंग के सिंगल्स में एक स्थान के नुकसान के तौर पर उठाना पड़ा. वे अब 65वें स्थान पर है. हालांकि सानिया डबल्स में अपनी पिछली 11वीं रैंकिंग पर बरकरार हैं. मेन सिंगल्स में इंडिया के स्टार प्लेयर सोमदेव देववर्मन 65वें स्थान पर बरकरार हैं. डबल्स में महेश भूपति (05) और लिएंडर पेस (08) अपनी पिछली रैंकिंग पर कायम हैं, लेकिन रोहन बोपन्ना (11) को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है.

Posted By: Kushal Mishra