लिएंडर पेस ने डबल्स रैंकिंग के टॉप टेन में अपना प्लेस सेफ करके लंदन ओलंपिक के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई कर लिया है. जबकि सानिया मिर्जा वाइल्ड कार्ड के जरिए ही विमेन्स डबल्स में जगह बना पाएंगी. एआईटीए सानिया के लिए वाइल्ड कार्ड हासिल करने की कोशिश करेगा. ओलंपिक के लिए केवल चार वाइल्ड कार्ड दिए जाएंगे.


फ्रेंच ओपन के विमेन्स डबल्स के फर्स्ट राउंड में बाहर होने के कारण सानिया डब्ल्यूटीए डबल्स रैंकिंग में टॉप टेन से बाहर होकर दो स्टेप नीचे 12 प्लेस पर खिसक गई। इसी वजह से उन्होंने लंदन ओलंपिक में डायरेक्ट एंट्री का हक भी खो दिया। पेस ने अपनी सेवेंथ रैंकिंग बरकरार रखी है इसीलिए उन्हें लंदन ओलंपिक में डायरेक्ट एंट्री मिल गयी है। रोहन बोपन्ना 12 प्लेस पर और उनके पार्टनर महेश भूपति 14 प्लेस पर खिसक गये हैं। ओलंपिक में वोमेंस और मैंस कैटेगरी के टॉप टेन प्लेयर्स को ही डायरेक्ट एंट्री मिलेगी, उन्हें अपनी च्वाइस के पार्टनर सेलेक्ट करने का राइट भी मिलेगा।


पेस के साथ मेंस डबल्स में बोपन्ना और भूपति में से कौन टीम बनाएगा। इसका डिसीजन ऑल इंडिया टेनिस ऐसोसिएशन (एआईटीए) की सलेक्शन कमेटी करेगी। एआईटीए सानिया के लिए वाइल्ड कार्ड हासिल करने की कोशिश करेगा। ओलंपिक के लिए केवल चार वाइल्ड कार्ड दिए जाएंगे। जिसमें से पराग्वे की वेरोनिका सेपेडे रोएग और लिचेन्सटीन की स्टेफनी वोट को वाइल्ड कार्ड की ऑफर कर दी गई है।

सानिया ने फ्रेंच ओपन में भूपति के साथ मिलकर मिक्स डबल्सल टाइटिल जीता था लेकिन उनकी अपने फेवरेट पार्टनर के साथ लंदन ओलंपिक में खेलने की चांसेज कम हो गए हैं। उन्हें ओलंपिक में पेस के साथ टीम बनानी पड़ सकती है।

Posted By: Inextlive