7664 हजार लोगों ने लगातार मिलकर तैयार की पेंटिंग

08 घंटे तक कैनवास पर हाथों से पेंटिंग बनाकर बनाया गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड

20 लाख स्क्वॉयर फिट दीवानों पर कुंभ मेले के दौरान पेंट माई सिटी अभियान में हुई है पेंटिंग

4675 लोगों द्वारा अभी तक सिओल में बनाया गया था रिकार्ड

200 से अधिक साइट पर आर्टिस्टों ने सिटी में की थी पेंटिंग

05 एजेंसी ने गर्वनमेंट के साथ इन पैनल होकर पेंट माई सिटी के अन्तर्गत किया वर्क

1000 से अधिक आर्टिस्टों ने पेंट माई सिटी अभियान को किया पूरा

04 महीनों तक लगातार आर्टिस्टों ने दीवारों, ओवरब्रिज आदि पर की पेंटिंग

-मेंटेनेस को मेला प्राधिकरण करेगा लीड, नगर निगम और पीडीए उठाएगा जिम्मेदारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला एरिया में लगातार दूसरे दिन भी व‌र्ल्ड रिकार्ड बनाने का क्रम जारी रहा। गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकार्ड की टीम की मौजूदगी में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कुम्भ आयोजन को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए विभिन्न कार्य कराये गये। जिसमें पेंट माई सिटी से शहर की दीवारों पर चित्रकारी भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। पेंट माई सिटी के अन्तर्गत देश के विभिन्न शहरों से आए आर्टिस्टों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कुंभ मेला के गंगा पंडला में बना रिकार्ड

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा पेंट माई सिटी के अन्तर्गत की गई चित्रकारी को दुनिया के सामने रखने के लिए गंगा पंडाल में आयोजन हुआ। सुबह 10 से शाम छह बजे तक लगातार लोगों ने पेंटिंग की। इस दौरान विभिन्न स्कूलोंके स्टूडेंट्स, अनेक संस्थाओं के वालिंयटर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान पूरे समय गिनीज बुक रिकार्ड के निर्णायक मंडल चीफ ऋषिनाथ मॉनिटरिंग करते रहे। इस दौरान पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन व अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल, एडीजी एसएन साबत, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी कुंभ केपी सिंह भी मौजूद रहे और पेंटिंग पर अपने हाथों का निशान बनाया।

Posted By: Inextlive