-मुकेश पहाड़ी की पेंटिंग्स में दिखी महिलाओं की पीड़ा

-आईएसओटी में लगाई गई रंगमाला पेंटिंग एग्जिबिशन

DEHRADUN : आपदा का असहनीय दर्द हो या पहाड़ की महिलाओं की पीड़ा या फिर समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध, इन सभी को बहुत ही संवेदना व खूबसूरती के साथ कैनवास पर उतारा है उत्तराखंड के जाने-माने चित्रकार मुकेश पहाड़ी ने। संडे को इंडियन स्कूल ऑफ टैलेंट में पहाड़ी रंगमाला एग्जिबिशन लगाया गया। एग्जिबिशन में आईएसओटी के बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसका शुभारंभ जिलाधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने किया। उन्होंने कहा कि दून में जल्द ही कलाकारों के लिए आर्ट गैलरी खोली जाएगी। जिसके जरिए युवा कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकेगा। इस मौके पर अखिल गढ़वाल महासभा के मुख्य सचिव राकेश धस्माना, आईएसओटी के निदेशक मनु पंवार भी मौजूद रहे।

केदारनाथ त्रासदी पर कई पेंटिंग्स

चित्रकार मुकेश ने गत वर्ष क्म्-क्7 जून को केदारनाथ में आई आपदा पर कई पेंटिंग्स बनाई हैं। इनमें केदारनाथ का आपदा के बाद का मंजर, विधवा हुई महिलाओं की पीड़ा और आपदा के बाद पहाड़ से हो रहे पलायन को दिखाया गया है। चर्चित राजेश गुलाटी हत्याकांड पर भी मुकेश ने पेंटिंग बनाई है। इसके अलावा दामिनी हत्याकांड के दर्द को भी तस्वीर के माध्यम से बयां करने की कोशिश की है।

Posted By: Inextlive