Varanasi : विजुअल आर्ट फैकल्टी बीएचयू के आर्ट गैलरी में सोमवार को पेंटिंग एग्जिबिशन का इनॉगरेशन हुआ. बीएफए फोर्थ इयर के स्टूडेंट पवन यादव की बनायी पेंटिंग्स में बनारस के विविध रंग खुलकर सामने आये.


एग्जिबिशन में वॉटर कलर से बनायी हुई 50 पेंटिंग्स डिस्पले की गई हैं.  किसी पेंटिंग में बनारस के घाट, मंदिर, गलियों को उभारा गया है तो किसी पेंटिंग में गलियां, आधुनिकता की खूबसूरती को दर्शाया गया है। एग्जिबिशन का इनॉगरेशन जर्मनी से आईं चित्रकार पेट्रा मेनफील्ड व फैकल्टी डीन प्रो। आरएन मिश्र ने किया।

Posted By: Inextlive