संयुक्त राष्ट्र में भारतवंशी अमेरिकी राजदूत निकी हैली ने कहा है कि पाकिस्तान अभी भी आतंकियों की मदद कर रहा है जिसके चलते अमेरिकी सैनिक मारे जा रहा हैं। उन्होंने कहा है कि अमेरिका को उसे एक पैसा भी नहीं देना चाहिए।

न्यूयॉर्क (पीटीआई)। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का नेतृत्व करने वाली भारतवंशी राजदूत निकी हैली ने कहा है कि पाकिस्तान अभी आतंकियों की मदद कर रहा है, जो अमेरिकी सैनिकों को मार रहे हैं, वाशिंगटन को इस करतूत के चलते इस्लामाबाद को एक डॉलर भी नहीं देना चाहिए। यूएस के राष्ट्रपति प्रशासन में नियुक्त पहली भारतीय-अमेरिकी हैली ने कहा कि अमेरिका को उन देशों को पैसे देने की जरूरत नहीं है, जो हमें नुकसान पहुंचाते हैं, पीछे से घात करते हैं और कोई भी काम करने से रोकते हैं। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में हैली ने कहा, 'हमने पाकिस्तान को अरबों डॉलर दिए, फिर भी वे आतंकवादियों की मदद करते हैं और हमारे सैनिकों को मारते हैं, यह ठीक नहीं है। हमें उन्हें तब तक एक पैसा भी नहीं देना चाहिए, जब तक वे सही रास्ते पर नहीं आ जायें। अरबों डॉलर का उपयोग करें। यह किसी भी बदलाव के लिए छोटी रकम नहीं है।

साल के अंत में छोड़ देंगी अपना पद

बता दें कि इस साल के अंत में हैली संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत का पद छोड़ देंगी। उन्होंने अक्टूबर में इस बात की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएन में उनकी जगह पर बैठाने के लिए विदेश विभाग की प्रवक्ता और फॉक्स न्यूज की पत्रकार हीदर नॉअर्ट को नामांकित किया है। हीदर यूएन में उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे आर्थिक प्रतिबंधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगी और उन्हें वहां ट्रंप प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करना होगा। गौरतलब है कि  ट्रंप ने पहले इस पद पर अपनी बेटी इवांका ट्रंप को बैठाना का मन बनाया था। उन्होंने एक बयान में कहा कि मुझे लगता है कि इवांका इस पद के लिए बिलकुल सही कैंडिडेट हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उन्हें चुनूंगा, क्योंकि बाद में मुझपर वंशवाद का आरोप लगाया जाएगा।

निकी हैली की जगह यूएन में हीथर नॉअर्ट संभाल सकती हैं अमेरिकी राजदूत का पद

 

Posted By: Mukul Kumar