पाकिस्‍तान से सटे तालिबानी कबायली क्षेत्र में एक व्‍यक्ति की सरेआम हत्‍या कर दी गई. आतंकियों का कहर उसपर कुछ इस तरह से बरपा कि सरेआम उसका सिर कलम दिया गया. बताया जा रहा है कि इस व्‍यक्ति पर आतंकियों को शक था कि वह सुरक्षा बलों का मुखबिर था. इतना ही नहीं उसके बारे में यह भी कहा जा रहा था कि वह आतंकियों के गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा बलों तक पहुंचाता था.

क्या है जानकारी
गौरतलब है कि यह घटना जिस इलाके में हुई है उसे मेहरबान काले नाम से जाना जाता है. यह यहां खैबर जिले में स्थित है. एक समाचार पत्र की मानें तो आतंकियों ने इस घटना को एक भरे बाजार में अंजाम दिया. खबर के अनुसार भरे बाजार में सभी के सामने आतंकियों ने उसका बेरहमी के साथ सिर कलम किया. घटना सिर्फ यहीं पर नहीं थमी, आतंकियों ने स्थानीय लोगों को सख्त हिदायत दी कि उसकी लाश को शाम तक वहां से न हटाया जाए. ऐसे में क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया. शाम तक आने-जाने वालों ने उस खौफनाक मंजर का नजारा लिया.  
 
क्षेत्र में पहले ही रहती है दहशत
दरअसल, मेहरबान काले और उससे लगे क्षेत्र प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नियंत्रण मे ही आते हैं और यहां लश्कर-ए-इस्लाम आतंकी संगठन का काफी प्रभाव है. लोगों में इस संगठन को लेकर काफी दहशत भी है. आए दिन इस क्षेत्र में कोई न कोई ऐसी वारदात सामने आती है, जो लोगों के दिलों को दहला कर रख देती है. ऐसे में लोगों ने भी अब अपना दिल मजबूत करने की सोच ली है.
आतंकियों के खिलाफ छेड़ा था अभियान
जानकारी के अनुसार इस आतंकी संगठन ने सभी प्रतिबंधित आतंकी समूहों से बाड़ा आने और सुरक्षा बलों से लड़ने का भी आह्वान किया था. इसके बाद दोनों समूहों ने आपस में हाथ मिला लिया. इसके बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ खैबर-1 सैन्य अभियान भी छेड़ा था. इस अभियान के शुरू होते ही हजारों लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma