पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल में काम करने वाले एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने खुद को भी गोली मार ली।


कराची (एएनआई)। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल में काम करने वाले एक पत्रकार की मंगलवार शाम निजी विवाद के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बोल न्यूज के साथ काम करने वाले एंकर मुरीद अब्बास की हत्या कराची के खायबन-ए-बुखारी इलाके में एक स्थानीय कैफे के बाहर की गई। उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान आतिफ जमान के रूप में हुई है और उसने पत्रकार पर एक सफेद रंग की कार में से गोली चलाई। द डॉन ने दक्षिण डीआईजी शारजील खरल के हवाले से बताया कि अब्बास के दोस्तों का कहना है कि पत्रकार का किसी के साथ पैसे को लेकर विवाद था।खर्च में कटौती के लिए अमेरिकी यात्रा के दैरान होटल की बजाय पाक राजदूत के घर पर रुक सकते हैं पीएम इमरान खानपेट और सीने पर मिले गोलियों के निशान
जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के कार्यकारी निदेशक सीमिन जमाली ने कहा कि अब्बास को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। एंकर के सीने और पेट में कई गोली के घाव थे। डीआईजी ने बताया कि इसी घटना में अब्बास के दोस्त खिजर हयात को भी गोली लगी थी। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने संदिग्ध को भी उसके घर पर छापा मारकर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि जब पुलिस संदिग्ध को पकड़ने पहुंची तब वह आत्महत्या करने की प्रयास कर रहा था। खरल ने बताया कि संदिग्ध ने खुद को सीने में गोली मार ली, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Posted By: Mukul Kumar