भारत के साथ वार्ता रद होने के बाद पाक पीएम इमरान खान ने भी निराशा भरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत का यह अभिमानी फैसला है।


इस्लामाबाद (पीटीआई)। न्यूयॉर्क में होने वाली इंडो-पाक विदेश मंत्री स्तरीय बैठक के रद होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी निराशा भरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री स्तरीय बैठक को रद करने का भारत का निर्णय घमंडी है। इसके साथ  उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि वह भारत की इस नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हैं। बता दें कि पाक आतंकियों द्वारा कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकी बुहरान वानी को शहीद का दर्जा देते हुए पाकिस्तानी सरकार की तरफ से सम्मान में 20 डाक टिकट जारी करने के बाद भारत ने शुक्रवार को पाक के साथ विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता रद कर दी थी। छोटे लोग संभाल रहे बड़ा कार्यालय
प्रधान मंत्री खान ने एक ट्वीट में कहा, 'शांति वार्ता के लिए भारत द्वारा घमंडी और नकारात्मक प्रतिक्रिया पर निराश हूं।' उन्होंने कहा, 'हालांकि, मेरी सारी ज़िंदगी उन छोटे लोगों को देखते हुए बीती है, जो बड़े कार्यालयों में पहुंच तो गए लेकिन देश के प्रति उनका नजरिया सही नहीं रहा।' बता दें कि इमरान से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी शनिवार को इस फैसला के बाद निराशा भरी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत में अगले साल संसदीय चुनाव है, ऐसा लगता है कि भारत अभी से ही तैयारी में जुट गया है, आतंरिक मुद्दों को देखते हुए भारत ने यह बैठक रद की है। दुर्भाग्य की बात है कि भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी और शांति का एक और मौका खो दिया।'भारत के प्रति पाकिस्तान का कड़ा रुखगौरतलब है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने 20 सितंबर, 2018 शाम को ही सुषमा स्वराज और उनकी पाकिस्तानी समकक्ष शाह मेहमूद कुरेशी के बीच बातचीत को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया था लेकिन भारत के प्रति पाकिस्तान का कड़ा रुख देखते हुए इंडिया ने 24 घंटे के भीतर वार्ता रद कर दी।भारत से वार्ता रद होने के बाद पाकिस्तान ने जताई मायूसी

Posted By: Mukul Kumar