पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा पर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गुरुवार को जमकर गोलीबारी की। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक की घायल होने की सूचना है।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गुरुवार की रात जमकर गोलीबारी की। इस हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार शाम को बारामूला जिले के उरी के कमलकोट इलाके में भारतीय चौकियों और गांवों में बिना किसी कारण के गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि रुक रुक कर गोलीबारी रात भर जारी रही। इस गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया है। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है।पुलवामा हमले के बाद बढ़ा तनाव
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जब से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा है, तब से लगातार पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला कर दिया। इस हमले में करीब 300 से अधिक आतंकी मारे गए। जवाबी कार्रवाई के रूप में पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। भारत ने अपनी सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को खदेड़ कर मार गिराया।

पाकिस्तान के झूठ से उठा पर्दा, तस्वीरों में देखें F16 के मलबे की जांच करते पाक सैनिकबेटा अनफिट हुआ तो क्या, पौत्र को भेजूंगी आर्मी में

Posted By: Mukul Kumar