एक फुटबॉल मैच ऐसा भी होगा जिसे देखने की इजाजत फैन्स को नहीं मिलेगी. पाक और यमन के बीच लाहौर में होने वाला वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर फुटबॉल मैच खाली स्टेडियम में होगा.


दो दिन पहले चर्च पर हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान और यमन के बीच मंगलवार को लाहौर में फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच तो होगा, लेकिन स्टेडियम के भीतर कोई दर्शक मौजूद नहीं होगा. हमले के बाद लाहौर समेत दूसरे शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा को देखते हुए स्टेडियम के भीतर दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) के सचिव अहमद यार लोधी ने सोमवार को यहां एक बयान जारी कर कहा, ‘निर्धारित कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान और यमन के बीच लाहौर के पंजाब स्टेडियम में मैच खेले जाने की सूचना जारी की गई है. सुरक्षा और विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हालांकि स्टेडियम के भीतर दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. दर्शक इस मैच को नहीं देख सकेंगे. यह स्थिति दुर्भाग्यशाली है. निश्चित रूप से यमन की टीम मैच खेलने को लेकर तनाव में है.’ उन्होंने बताया कि स्टेडियम के बाहर और भीतर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth