पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भारत के दो केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले का स्वागत किया है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में अगले हफ्ते आयोजित होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भारत के दो केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि पाकिस्तान में करतारपुर साहिब पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से चार किलोमीटर दूर रवि नदी के पास स्थित है। यह 1522 में सिख गुरु द्वारा स्थापित किया गया था। कहा जाता है कि पहला गुरुद्वारा, करतारपुर साहिब बनाया गया था और यहीं गुरुनानक देव की मौत हुई थी।  रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरेशी ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी को भेजने के भारत के फैसले का स्वागत किया।
पाकिस्तान के लिए यह सकारात्मक प्रतिक्रिया
कुरेशी ने कहा कि भारत का यह फैसले पाकिस्तान को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया है। एक समारोह में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'भारत ने सिख समुदाय को करीब लाने के लिए पाकिस्तान की पहल को अच्छी तरह से जवाब दिया है।' कुरेशी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने महत्वपूर्ण कदम से लाखों सिखों का दिल जीता है और पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम समेत दुनिया भर में रहने वाले सिख समुदाय को आकर्षित करेगा। इसके अलावा पाकिस्तानी सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि करतारपुर सीमा के उद्घाटन से पता चलता कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में शांति चाहता है।
इमरान खान करेंगे उद्घाटन
बता दें कि शनिवार को कुरेशी ने 28 नवंबर को आयोजित होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब के राज्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया था। स्वराज ने उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी को भेज दिया जायेगा। इसके अलावा अमरिंदर ने पाकिस्तान के इस निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जबकि उनके मंत्री सिद्धू ने खुशी के साथ निमंत्रण को स्वीकार कर लिया। बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान 28 नवंबर को इस समारोह का जबरदस्त उद्घाटन करेंगे।

पाकिस्तान : शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी विदेशी नेता या सेलेब्रिटी को नहीं बुलायेंगे इमरान खान

इमरान खान शपथ समारोह : पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकरियों से मिले सिद्धू, यात्रा को लेकर हुई बात

 

Posted By: Mukul Kumar