- सीएम ने कोटद्वार में कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

- शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य होने से बदलने लगी प्रदेश की तस्वीर

KOTDWAR: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वेडनसडे को कोटद्वार में ईएसआई सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय व कॉर्बेट टाइगर पाखरो इको टूरिज्म जोन समेत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य होने से प्रदेश की तस्वीर बदलने लगी है। कोटद्वार क्षेत्र से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का गेट खुलने से जहां क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आयुष्मान योजना से मिला लोगों को लाभ

मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि जहां अटल आयुष्मान योजना के माध्यम से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है, वहीं अब केदारनाथ, नीलकंठ व मुक्तेश्वर में रोपवे बनाने की भी तैयारी है। जयहरीखाल में प्रस्तावित आवासीय विद्यालय में प्रतियोगिता के आधार पर विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। कहा कि प्रदेश में फिल्मों की शू¨टग के लिए भी अनुकूल वातावरण है और कई नाटक व फिल्मों की शू¨टग प्रदेश में हो चुकी है। उन्होंने कोटद्वार बार एसोसिएशन के चेंबर भवन को 1.40 करोड़ की धनराशि देने की भी घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ। हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार कार्य शुरू होने से पूर्व सरकार शिलान्यास पर भरोसा नहीं करती, बल्कि कार्य शुरू होने के बाद शिलान्यास किया जाता है।

Posted By: Inextlive