भारत की तमाम चेतावनियों और नाराजगी जताए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अपना रवैया नहीं बदला है और जम्मू कश्मीर के राजौरी डिस्ट्रिक्ट में नौशेरा सेक्टर में सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोली बारी की।


बेशक भारतीय सीमा सुरक्षा बलों ने ईद पर पाकिस्तान को नजर अंदाज करने का फैसला कर लिया हो पर पाकिस्तान ने एक बार अपने नापाक अंदाज में ईदी भेजी है। जुमात अल विदा के बाद चांद रात को सीज फायर का उल्लघंन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी डिस्ट्रिक्ट में नौशेरा सेक्टर पर सीमा रेखा के पास गोली बारी की। हालाकि इस प्रयास में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। भारतीय सेना ने भी इस हमले का मुहतोड़ जवाब दिया।


अभी कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान कई बार लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीज फायर को तोड़ कर फायरिंग कर चुका है जिसके बाद उसे भारत की ओर से करारे जवाब की चेतावनी भी दी गयी थी। पर लगता है कि उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। ना ही हाल ही में हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात और वार्ता को उसने गंभीरता से लिया है। ईद पर नहीं होगा मिठाईयों का लेन देन

इस बीच भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने तय किया है कि वह पाकिस्तान रेंजरों को ईद के पावन अवसर पर न तो मिठाई देंगे, न ही पाकिस्तानी रेंजरों से मिठाई स्वीकार करेंगे। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा निरंतर युद्ध विराम का उल्लंघन करने की बड़ी घटनाओं के कारण सीमा सुरक्षा बल ने यह निर्णय किया। सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों ने शनिवार को सुबह अटारी-वाघा सडक़ सीमा पर ईद के पावन अवसर पर मिठाइयों के होने वाले आदान-प्रदान पर पाबंदी लगा दी है। पिछले साल भी पाकिस्तान ने ईद पर सीमा सुरक्षा बल को ईद की मुबारकबाद व मिठाई नहीं दी थी। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर सेक्टर पर हुई गोलाबारी का आरोप भारत पर थोपते हुए ईद की मिठाई देने पर पाबंदी लगा दी थी। सीमा सुरक्षा बल ने भी पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को दी जाने वाली मिठाई को लेने से इन्कार कर दिया था।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth