एक अमेरिकी सांसद ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना अपने देश में कट्टरपंथियों की सहायता खुलेआम करती है। मुहाजिर समुदाय के अधिकारों के समर्थन में ऐसी बात कही गई है।

हत्या में पाकिस्तानी सेना का हाथ
वाशिंगटन (पीटीआई)।
अमेरिका के एक सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना अपने देश में कट्टरपंथियों को खुलेआम मदद करती है। बता दें कि सांसद ने यह बात मुहाजिर समुदाय के अधिकारों के समर्थन में कही है। दरअसल, मुहाजिर दिवस के मौके पर पाकिस्तान में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। उसी कार्यक्रम में पहुंचे अमेरिकी सांसद डाना रोहराबेकर ने कहा, 'कराची में मुहाजिरों की हत्या में पाकिस्तानी सेना के भ्रष्ट अधिकारियों का बड़ा हाथ है। वे खुले तौर पर धार्मिक कट्टरपंथियों की मदद करते हैं और यह किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है।'
सम्मलेन में हुए थे कई लोग शामिल
बता दें कि इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के कई थिंक टैंक के प्रतिनिधि, वरिष्ठ पत्रकार, ब्लॉगर और कई क्षेत्रों के लोग शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में रोहराबेकर ने यह भी कहा कि मुहाजिरों को पाकिस्तान में कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। वो पूरी तरह से उनके समर्थन में हैं। गौरतलब है कि रोहराबेकर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के करीबी रह चुके हैं और वे फिलहाल वहां सांसद हैं। कहा जाता है कि रोहराबेकर एक समय में पाकिस्तान के सबसे खास दोस्त थे लेकिन आतंकियों को पनाह देने के चलते वह अब पाकिस्तान के बड़े आलोचक बन गए हैं।
सबसे ज्यादा यहां रहते हैं मुहाजिर
बता दें कि मुहाजिर शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान में ऐसे उर्दूभाषी के लिए किया जाता है जो 1947 में भारत से पाकिस्तान चले गए थे। ऐसे लोगों की बड़ी आबादी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहती है।

पाकिस्तान : नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले जज ने दो अन्य मामलों की सुनवाई से पहले छोड़ा केस

पाकिस्तान : जेल जाने के खिलाफ नवाज शरीफ की इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपील

Posted By: Mukul Kumar