आजकल खराब फार्म में चल रहे सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने वनडे क्रिकेट से संन्यास से इंकार किया है. उन्‍होंने संन्‍यास को लेकर ट्वीट करने का खंडन किया है. यूनिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को ट्वीट था कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर टेस्ट खेलते रहेंगे.

बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहा हूं
पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा है कि मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है. इसके अलावा मेरे संन्यास की खबरें फर्जी है. मैं बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहा हूं और मैंने ऐसा कुछ सोचा नहीं है. विश्व कप में पहले दो मैचों में यूनिस का स्कोर क्रमश: छह और शून्य रहा जिससे उनकी पूर्व क्रिकेटरों ने काफी आलोचना की है. गौरतलब है कि कल मंगलवार को खबर आयी थी कि वह वर्ल्ड कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेंगे. यूनिस खान ने इस बात का ऐलान ट्विटर पर किया. उन्होने यह भी कहा की वो टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलते रहेंगे. क्योंकि यूनिस खान वर्ल्ड में कुछ अच्छा नहीं कर पा रहे हैं और उन्होने अपने दो मैच में मात्र 6 रन ही बनाए हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी वह खाता नहीं खोल पाए थे.

 

I Will Retire From ODI Cricket After 2015 World Cup .Will Continue To Play Test Cricket #Cricket #CWC15

— Younis Khan Official (@TheYounusKhan) February 24, 2015

पूर्व क्रिकेटरों ने मैच छोड़ने के लिए कहा था
बताते चले कि यूनिस खान ने अब तक 263 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस क्रम में उन्होने 31.31 के औसत से 7203 रन बनाए हैं, लेकिन यूनिस के खास प्रदर्शन न कर पाने की वजह से पाक के पूर्व क्रिकेटरों ने उनसे मैच छोड़ने के लिए कहा था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज़ रजा ने कहा, यूनिस, मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि पाक क्रिकेट की सेवा करने के लिए शुक्रिया, पर आप एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ दें. इसके अलावा शोएब अख्तर ने भी नेशनल टीवी पर यूनिस की काफी आलोचना की. उन्होंने ने भी कहा था कि यूनिस अब इस टीम को अलविदा कह दें. अब तक इन्होंने पाकिस्तान की काफी सेवा करी है, पर अब उनको खुद ही टीम से चले जाना चाहिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh