पाकिस्‍तान में सरकार और उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की निगाहें SC और सेना पर टिक गई हैं. पीएम नवाज शरीफ के इस्‍तीफे की मांग पर अड़ी पीटीआई के बीच अब लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है.

पीटीआई नेता ने दायर की याचिका
पीटीआई के वरिष्ठ नेता इशाक खान ने SC में याचिका दायर कर नवाज शरीफ को पीएम पद के लिये अयोग्य घोषित किये जाने की मांग की है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी सरकार ने आंदोलन कर रहे पीटीआई प्रमुख इमरान खान और ताहिर उल कादरी के खिलाफ आतंकवाद के आरोप में मुकदमा दायर किया गया है. अब दोनों तरफ से कोर्ट में लड़ाई लड़ी जायेगी. खबरों के मुताबिक अब कोर्ट को इस मामले में जल्द ही फैसला सुनाना होगा, क्योंकि फैसले में जितनी देरी होगी, हालात उतने ही बिगड़ते चले जायेंगे.
3 महीने के लिये हटें नवाज
सूत्रों के मुताबिक,आर्मी चीफ और शरीफ के बीच हुई मीटिंग में सेना प्रमुख ने नवाज को पद छोड़ने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि जनरल राहिल शरीफ ने पीएम को प्रदर्शनकारियों की मांग के मुताबिक तीन तहीने की अवधि के लिये इस्तीफा देने को कहा है, ताकि आम चुनाव में कथित धांधली की स्वतंत्र आयोग द्वारा जांच कराई जा सके. हालांकि पाकिस्तान सरकार के एक प्रवक्ता ने नवाज को तीन महीने के लिये इस्तीफा देने की सलाह को लेकर आई खबरों का खंडन किया है. प्रवक्ता का कहना है कि ये खबरें आधारहीन और झूठी हैं.
क्या होगा कोर्ट का फैसला
पीटीआई नेता की तरफ से SC में दी गई याचिका में शरीफ पर नेशनल असेंबली को गुमराह करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है. शरीफ पर आरोप है कि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से सरकार और इमरान-कादरी के बीच मध्यस्थ बनकर राजनीतिक संकट को हल करने के लिये कहा था, लेकिन नेशनल असेंबली में इस मुद्दे पर उन्होंने झूठ बोला. इसके अलावा याचिका में यह भी कहा गया है कि सेना के प्रवक्ता ने साफ किया है कि सरकार ने राहिल शरीफ से राजनीतिक संकट खत्म करने के लिये कहा था. अब ऐसे में कोर्ट का रुख किस तरफ होगा, सह देखना दिलचस्प होगा. आपको बता दें कि इमरान खान चाहते हैं कि नवाज की अगुवाई वाली सरकार को पिछले साल हुये चुनाव में धांधली की वजह से सत्ता छोड़ देनी चाहिये. इसी मसले को लेकर पाकिस्तान में हालात बिगड़ते चले आ रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari