पाकिस्‍तान को आखिरकार एक और उपाधि मिल ही गई. उपाधि सबसे खतरनाक देश की. जानकारी है कि पाकिस्‍तान को सबसे खतरनाक देशों की सूची में आठवें नंबर पर रखा गया है. यह लिस्‍ट अमेरिका में स्थित एक इंटेलिजेंस थिंक टैंक की ओर से तैयार की गई है. इस लिस्‍ट में इराक को सबसे ज्‍यादा खतरनाक देश माना गया है. खबरों के अनुसार यहां आईएसआईएस नाम के आतंकी संगठन के कहर का डंका बजता है.

आईएसआई सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी
गौरतलब है कि पाकिस्तान तालिबान के हक्कानी नेटवर्क से लेकर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समेत कई छोटे और बड़े आतंकी संगठनों की आरामगाह है. इतना ही नहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी का दर्जा दिया गया है. वैसे इस स्थिति के लिए आईएसआई को भी हर तरह से जिम्मेदार माना जा सकता है. पाक पर तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा समेत कई अन्य आतंकवादी संगठनों की मदद का भी आरोप है.
अफगानिस्तान चौथे नंबर पर
थिंक टैंक की ओर से जारी की गई इस सूची में अफगानिस्तान को चौथे नंबर पर रखा गया है. फिलहाल अफगानिस्तान अभी तालिबान और अलक़ायदा के खतरों से बुरी तरह से जूझ रहा है. पाकिस्तान के अलावा दक्षिण एशिया का यह दूसरा ऐसा देश है, जिसे इंटेल सेंटर ने कंट्री थ्रेट इंडेक्स खतरनाक देशों की सूची में जगह दी है. गौरतलब है कि इंटेल सेंटर अमेरिका की एक ऐसी कंपनी है, जिसका काम खुफिया एजेंसियों के लिए होता है.
और कौन से देश हैं कतार में शामिल
यहां सवाल यह भी उठता है कि खतरनाक देशों की रैंकिंग का आधार क्या है. इस रैंकिंग का आधार वहां उस देश में आतंकवादियों और विद्रोहियों से खतरा, आतंकवादी वारदात, वहां की स्थिति, तस्वीर, वीडियो और पिछले तीस दिनों में मारे गए लोगों की तादाद पर निर्भर करता है. इस सूची में कुल 45 देश शामिल हैं. पाकिस्तान, इराक और अफगानिस्तान के अलावा पहले दस देशों में नाइजीरिया दूसरे, सोमालिया तीसरे, यमन पांचवे, सीरिया छठे पर, लीबिया सातवें नंबर पर, मिस्त्र नौवें और केन्या दसवें नंबर पर काबिज है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma