पाकिस्‍तान के पेशावर में तालिबानी आतंकियों ने मानवता को शर्मसार करते हुए आर्मी स्‍कूल के बच्‍चों को मौत के घाट उतार दिया. इस हमले में अब तक 124 बच्‍चों समेत 132 लोगों के मरने और 250 लोगों के घायल हुए हैं. पाकिस्‍तानी सेना ने स्‍कूल परिसर में फसे लोगों को सही सलामत बाहर निकालने के बाद ऑपरेशन खत्‍म होने की घोषणा की है.


आतंकियों के शिकार बने मासूम बच्चेतहरीक-ए-तालिबान आतंकियों द्वारा पेशावर के आर्मी स्कूल पर किए गए हमले में अब तक 124 समेत 132 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस हमले में 250 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पाकिस्तानी सेना ने जबावी कार्रवाही करते हुए पांच आतंकवादियों की मौत के घाट उतार दिया है और एक आतंकी ने खुद को धमाके में उड़ा लिया है. आर्मी ने 9 घंटों तक चले ऑपरेशन में सैकड़ों बच्चों और टीचर्स को बचाने में कामयाबी पाई है. सुरक्षाबलों की ड्रेस में स्कूल में घुसे आतंकी


आतंकवादियों ने आज सुबह आतंकी आर्मी पब्लिक स्कूल घुस कर फायरिंग शुरू कर दी. गौरतलब है कि स्कूल बिल्डिंग में घुसते समय आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी की ड्रेस पहन रखी थी. इसके बाद छह में से एक आतंकी ने खुद को स्कूल के ऑडिटोरियम के बाहर उड़ा लिया. इस धमाके के साथ ही अन्य आतंकी स्कूल में चल रही क्लासेज में घुसकर फायरिंग करने लगे. इस घटना के गवाह बने लोगों के मुताबिक आतंकी काले कपड़ों में थे और सुसाइड जैकेट पहने हुए थे.बच्चों ने बताया अचानक शुरू हुई फायरिंग

इस आतंकी हमले में जिंदा बचे बच्चों में से कुछ बच्चों ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार ढंग से बताया. एक बच्चे ने बताया कि हमले के वक्त अधिकांश बच्चे ऑडिटोरियम में थे और स्कूल में परीक्षा भी चल रही थी. उसने बताया कि कैंटिन की ओर से पांच छह लोग आते दिखे. जब तक कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आतंकी एक-एक कक्षा में गए और बच्चों को मारते चले गए. बच्चों ने बताया कि जैसे ही आतंकी क्लास में घुसे टीचर्स ने हमें सिर नीचे करने को कहा. इसके बाद सेना आई और हम भागे. लेकिन बाहर निकलते ही गलियारे में बच्चों और टीचरों को घायल अवस्था में देखा था.शरीफ ने घटना को बताया नेशनल ट्रेजडी

घटना की जानकारी मिलते ही पेशावर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस आतंकी हमले को नेशनल ट्रेजडी कहा है. इसक साथ ही शरीफ ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तीन दिनों के शोक की घोषणा की है. शरीफ ने कहा कि देश से आतंकवाद खत्म करना उनका मकसद है. उन्होंने कहा कि इस घटना ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की शुरुआत कर दी है और कोई इस मुगालते में न रहे उनकी सरकार देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए वचनबद्ध है. वह इस मुहिम में अफगानिस्तान से मिलकर काम करेंगे. दुनिया भर ने की निंदापाकिस्तान में बच्चों पर टूटे आतंकी कहर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. इसके साथ ही पाकिस्तान में यूएस एंबेसडर ने भी घटना की घनघोर निंदा की है. इस घटना पर नोबेल पुरुस्कार से सम्मानित होने वाली मलाला युसुफजेई ने कहा कि इस आतंकी घटना से उनका दिल टूट गया है. तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारीआतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्ता ने इसे उत्तरी वजीरिस्तान में सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन का बदला बताया है.हालांकि आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने आतंकियों को छोटे बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने और बड़े बच्चों को निशाना बनाने का निर्देश दिया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra