पाकिस्‍तान के पेशावर के आर्मी स्‍कूल में आज सुबह हुए आतंकी हमले में 84 बच्‍चों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही छह में से एक फिदाइन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है जिससे एक शिक्षक और सुरक्षाकर्मी सहित 19 बच्‍चों की जान गई है. इसके साथ ही 45 बच्‍चों के घायल होने की भी खबर है.


हमले में अब तक 84 बच्चों की मौतपाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन से जुड़े छह आतंकियों द्वारा स्कूल में मौजूद 1500 बच्चों को बंधक बनाया हुआ है. इसके साथ ही छह में से एक हमलावर ने स्कूल ऑडिटोरियम के सामने खुद को बम धमाके में उड़ा लिया है जिससे 21 बच्चों की मौत हुई है. इसके साथ ही इस हमले में अब तक एक टीचर और सुरक्षाकर्मी के मरने की घटना भी सामने आई है. इस हमले में अब तक 84 बच्चों समेत 104 लोगों की मौत हो चुकी है. नही बचेंगे बच्चों को मारने वाले


इस घटना पर पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ ने पुरजोर रूप से निंदा की है. नवाज शरीफ ने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी है उसे पाकिस्तान सरकार द्वारा बख्शा नही जाएगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में कबीलाई इलाकों पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया है. इसके बाद ही तहरीक-ए-तालिबान ने इस घटना को अंजाम दिया है. तहरीक-ए-तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि यह आतंकियों के खिलाफ की गई कार्यवाई का बदला है.सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मारा

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकवादियों ने सुबह स्कूल में घुसने के बाद फाइरिंग शुरू कर दी थी. इस फायरिंग से दो बच्चों के मरने की खबरें सामने आईं थी. इसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकियों से लोहा लेने के लिए स्कूल की इमारत में प्रवेश कर लिया था. इसके बाद से अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मारने में सफलता प्राप्त की है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra