एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला 19 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। खासतौर से पाकिस्तान ने भारत को हराने के लिए एक स्पेशल प्लॉन बनाया है।


दुबई (पीटीआई)। एशिया कप में हांगकांग को हराकर जीत का स्वाद चख चुकी पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला बुधवार को भारत से होगा। रविवार को हुए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से हराया है। ऐसे में पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद का लक्ष्य चिर-प्रतिद्वंदी भारत को कड़ी टक्कर देना है। सरफराज मानते हैं कि भारत को हराने के लिए उन्हें पाकिस्तान टीम को अपना बेस्ट देना होगा। वह आगे कहते हैं, 'बतौर कप्तान मुझे कई चीजों पर अभी काम करना होगा। हांगकांग के खिलाफ हम 10 या कम से कम 9 विकेट से जीत दर्ज कर सकते थे मगर हमने एक अतिरिक्त विकेट गंवाया। इन बातों को भारत के खिलाफ बिल्कुल नहीं दोहराएंगे। हमें नई गेंद से और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी ताकि शुरुआत में जल्दी विकेट निकाल सकें। अगर नई गेंद स्विंग नहीं होती है यह हमारे लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं।' पाक कप्तान को गेंदबाजों पर पूरा भरोसा


सरफराज अहमद के इस बयान के बाद यह तो साफ हो गया कि वह भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को मजबूत बनाना चाहेंगे। वह कहते भी हैं, 'भारत के खिलाफ मैच से पहले नेट पर कड़ी गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे। खासतौर से भारत को हराने के लिए तीनों क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।' बताते चलें कि हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान को उस्मान खान के रूप में नया स्टार गेंदबाज मिला। उस्मान ने एक ओवर में तीन विकेट निकालकर हांगकांग को जल्दी समेट दिया था। पाक कप्तान सरफराज भारत के खिलाफ भी यह हथियार इस्तेमाल कर सकते हैं। उस्मान बताते हैं, 'पहले स्पेल में नई गेंद से विकेट लेना चाहता था मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया। मगर दूसरे स्पेल में गेंद स्विंग होने लगी और विकेट आसानी से मिल गए।'फखर जमान से भी रहना होगा सतर्कभारतीय बल्लेबाजों और पाक गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला तो हमेशा देखने को मिला। मगर भारत को इस बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान से भी सतर्क रहना होगा। साल 2018 में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा बैटिंग औसत वाले फखर जमान ही हैं। यही नहीं उन्होंने कुछ समय पहले ही वनडे में दोहरा शतक ठोंका है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जमान के खिलाफ पूरी प्लॉनिंग के साथ मैदान में उतरना होगा।

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार पांच एशिया कप में भारत को मिली थी हार, ये थे हारने वाले कप्तानएशिया कप 2018 : हाथ में प्लॉस्टर बांधकर मैदान में उतरा ये बल्लेबाज, टूटे हाथ से की बैटिंग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari