पाकिस्तानी आर्मी ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले को टारगेट करते हुए एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.


थोड़ी देर में गोलीबारी


भारत-पाकिस्तान एलओसी का माहौल एक बार फिर गर्म हुआ है. पाकिस्तान आर्मी ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए ऑटोमेटिक व छोटे हथियारों की मदद से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. लेकिन पाकिस्तानी आर्मी की इस हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया. भारतीय आर्मी के एक वरिष्ठॉ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी आर्मी ने बीती रात 12 बजकर 35 मिनट पर पुंछ के भिम्भेर गली-गंभीर अग्रिम इलाकों में एलओसी से लगी भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि सीमा की हिफाजत कर रहे भारतीय जवानों ने उतनी ही क्षमता वाले हथियारों से बराबर का जवाब दिया और हर थोड़ी देर में दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही. अधिकारी ने कहा, अग्रिम इलाकों में रात 1 बजकर 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही. उन्होंने कहा कि गोलीबारी की वजह से नियंत्रण रेखा के इस ओर कोई हताहत या घायल नहीं हुआ.कितनी घटनाएं हुई

इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने गत 17 और 18 जून को सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 13 जून को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर-भिम्बेर गली-केरी अग्रिम इलाकों में नियंत्रण रेखा से लगी भारतीय चौकियों पर मोर्टार और ऑटोमेटिक हथियारों से भारी गोलीबारी की थी. वहीं अप्रैल-मई में एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 19 घटनाएं हुईं. वर्ष 2013 में भारत-पाक बॉर्डर से लगी अग्रिम चौकियों, असैन्य इलाकों और गश्ती दलों पर पाकिस्तानी आर्मी की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन और गोलीबारी में 12 जवान मारे गए थे और 41 अन्य घायल हुए थे. वहीं साल 2013 संघर्ष विराम उल्लंघन की कुल 149 घटनाएं हुई थीं.

Posted By: Subhesh Sharma