एक तरफ जहां इंडिया ने पाकिस्‍तान के साथ सचिव स्‍तर की वार्ता को रद्द कर दिया है वहीं इसके विपरीत कश्‍मीरी अलगाववादी नेता पाकिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त से बातचीत करने को तैयार हैं.

हमारा एजेंडा अलग
पाकिस्तान के साथ भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद होने के वाबजूद कश्मीरी अलगाववादियों ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ अपनी मुलाकात में किसी तरह के बदलाव से इन्कार किया है. हालांकि महिला अलगाववादी संगठन की चीफ आसिया अंद्राबी संगठनात्मक गतिविधियों में व्यस्त होने के कारण दिल्ली नहीं जाएंगी. ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी ने कहा कि मैं मंगलवार की सुबह अपने साथियों के साथ नई दिल्ली जा रहा हूं. इंडिया ने अगर पाकिस्तान के साथ अपनी कोई बातचीत रद की है तो उससे हमें कोई सरोकार नहीं है. हमारा अपना एजेंडा है.
मीटिंग जारी रखने पर अड़े
मोदी सरकार के कड़े रुख के बावजूद कश्मीर के अलगाववादी नेता पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से मुलाकात का सिलसिला जारी रखने पर अड़े हैं. इतने कड़े निर्देश के बावजूद उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने कहा कि मैं मंगलवार को दोपहर एक बजे तक दिल्ली पहुंच जाउंगा. बुधवार को शाम चार बजे हमारी पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बैठक है. जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक ने कहा कि हम मंगलवार को दिल्ली जा रहे हैं और पूर्वनियोजित कार्यक्रम के मुताबिक ही हमारी पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari