बॉलीवुड की फेमस फिल्‍म मानसून वेडिंग का गाना 'आज जाने की जिद न करो' आप में से बहुत सारे लोगों को याद ही होगा। इस गाने को सुनकर जहां हर एक इंसान अपने बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड या पार्टनर को याद करने लगता है। वहीं अब पाकिस्‍तान के एक कॉलेज स्‍टूडेंट ने इस खूबसूरत गीत के मायने ही बदलकर रख दिए हैं। पाकिस्‍तान से वायरल हुई एक क्‍लिप में इन जनाब ने जो गाना गाया है उसके बोल है 'आज पढ़ाने की जिद न करो'। शानदार अंदाज में कॉलेज स्‍टूडेंट इस गाने को गाकर इंडियन स्‍टूडेंट्स को भी अपना दीवाना बना लिया है। खासतौर पर उन्‍हें जिनको पढ़ाई का नाम सुनते ही बुखार आ जाता है।

कॉलेज के वो दिन तो आप सभी को याद होंगे जब सबसे मुश्किल या मोस्ट बोरिंग सब्जेक्ट का इंपॉर्टेंट पीरियड लगने वाला होता था और हम आप सोचते थे कि काश टीचर आज क्लास में न आए। सारे स्टूडेंट्स का पढ़ने का मन न हो तो सभी मिलकर दुआ करते थे कि ये पीरियड खाली चला जाए। अब जरा सोचिए कि क्लास में टीचर पढ़ाने के लिए आ गया हो और हम उसे कोई ऐसा गाना सुना दें कि वो पढ़ाना भूलकर हमारा गाना ही सुनता रहे। वैसे ये हो पाना काफी मुश्किल है लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के एक लड़के ने क्लास टीचर के सामने एक ऐसा गाना सुनाया कि वो पढ़ाना ही भूल गई।

हाल ही में पाकिस्तान के तैमूर जमान नाम के शख्स ने एक वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। वीडियो में एक टीचर क्लास में बैठी हुई है, लेकिन वो पढ़ाने की बजाय एक लड़के का गाना सुन रही है। ये गाना भी ऐसा वैसा नही है बल्िक पाकिस्तान के साथ ही हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स के लिए ये गाना नए राष्ट्रगान से कम नहीं है। जी हां क्लास में बैठा एक लड़का बहुत ही बेहतरीन आवाज में जो गाना गा रहा है उसके बोल हैं 'आज पढ़ाने की जिन करो' । हिंदी फिल्म मानसून वेंडिंग के गीत की तुकबंदी पर गाए गए इस गाने को सुनकर फीमेल टीचर मंत्रमुग्ध सी बैठी है और क्लास के स्टूडेंट्स का हंस हंसकर बुरा हाल हो रहा है। पढ़ाई का नाम सुनते ही जिन स्टूडेंट्स को बुखार हो जाता है उनके लिए ये गाना एक राष्ट्रीय गान से कम नही है! इस गाने को सुनकर किसी ने कमेंट किया है 'या लड़के को चांस देना तो बनता है'। एक बोला 'पाकिस्तानी चाय वाले से कम नहीं है'। किसी ने कहा है कि शुभान अल्लाह बढ़िया गाया है। जरा आप भी सुनिए ये बेहतरीन और अनोखा गाना।

 

 

 

 

 

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra